Home अपराध खेत में जुआ का वीडियो वायरल, इधर सोनपुर मल्टी और शहर के...

खेत में जुआ का वीडियो वायरल, इधर सोनपुर मल्टी और शहर के बीच पुराने फड़ सक्रिय

पुलिस पर सरंक्षण के आरोप, खुले आम लग रहे दांव

करने हैं अवैध कारोबार तो आइए छिंदवाड़ा खुला ऑफर !

छिंदवाड़ा। जिले में आपराधिक गतिविधियां अब लगातार बेलगाम होती चली जा रही है। एक तरफ खुलेआम गुंडागर्दी पूरे जिले में जारी है तो वहीं अवैध कारोबार को पूरा संरक्षण मिल रहा है। जिसके चलते खुलेआम अवैध कारोबार संचालित हो रहे हैं। शनिवार को देहात थाना क्षेत्र के एक खेत में चल रहे जुआ फड़ का वीडियो वायरल हुआ तो वहीं शहर के बीचो-बीच राजपाल चौक, कुमारी मोहल्ला क्षेत्र में और सोनपुर बाल्टी के पास खुलेआम जुआ फड़ चलाए जा रहे हैं। जुआ फड़ चलाने वाले बड़ी आसानी से अपना कारोबार कर रहे हैं। और बाकायदा पुलिस का हिस्सा अलग से निकाल कर रख रहे हैं। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीजागोरा के पास स्थित खेत में पिछले कई महीनो से चल रहे जुआ फड़ की सूचना पुलिस को थी लेकिन फिर भी पुलिस ने आज तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहा है। यह मामला तब उजागर हुआ जब शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जुआ फड़ पर दांव लगाते लोग नजर आने लगे। वीडियो बनाने वाले ने दावा किया है कि इस फड़ में पहले दांव में जितने भी रुपए लगते हैं। उसमें से नाल काटने वाले दो युवक सबसे पहले 7000 रुपए पुलिस के नाम से अलग से निकाल लेते हैं । और फिर लगातार दोपहर से रात तक ताश के पत्तों का यह खेल चलता रहता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि खिलाड़ी बड़े आराम से बैठकर ताश के पत्तों से अंदर बाहर का खेल खेल रहे और रुपयों के दांव लगा रहे हैं।

देखिए कैसे खेतों के बीच लग रहे दांव…

फॉर्म हाउस में बेखौफ चल रहा जुआ फड़

जुआ का यह खेल केवल बीजागोर के खेतों में ही संचालित नहीं हो रहा। बल्कि अब शहर के लगभग हर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अपने-अपने फड़ लगा लिए और खुलेआम जुआ खिला रहे हैं। कोतवाली थाना और मोहखेड़ थाने के बीच भी सोनपुर बाईपास पर स्थित एक फार्म हाउस इन दिनों बड़े जुआरियों ठिकाना बना हुआ है। यहां इमली खेड़ा के एक दबंग के इशारे पर जुआ फड़ चलाए जा रहा है । यह फार्म हाउस कोतवाली थाना और मोहखेड़ थाने की सीमा के बीचों बीच है। लेकिन जुआ फड़ का हिस्सा दोनों थानों को जाने की बात सामने आ रही है । फड़ चलने वाले ऊंची एप्रोच लगाकर यह फड़ संचालित कर रहे हैं जिसमें रोज लाखों के दाव लगाते हैं।

टोपी वाले नेता जी बने रहनुमा, बनाया सिंडिकेट

शहर के आसपास देहात और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में तो जुआ फड़ चल ही रहे हैं। शहर के बीचो-बीच चलने वाले पुराने फड़ भी अब एक टोपी वाले नेता जी के संरक्षण में खुलेआम शुरू हो गए हैं। इन पुराने फड़ों में शहर के बीचो-बीच राजपाल चौक, कुम्हारी मोहल्ला क्षेत्र और सोनपुर मल्टी तक जगह बदल बदल कर रोज फड़ बैठाए जाते हैं। और खिलाड़ियों को रोज की फड़ की लोकेशन भेज दी जाती है। शहर के अंदर संचालित यह दोनों फड़ आपस में सिंडिकेट बनाकर चल रहे हैं। और दोनों ही फलों के को चलाने वालों पर एक नेता जी का हाथ है। जिन्होंने फड़ चलाने की पूरी सेटिंग कर कर दी है और जुआरियों का सिंडिकेट बना दिया है। अब नेताजी के खिलाड़ी भी इन्हीं फाड़ों पर जाते हैं। और फड़ो से मिलने वाला एक हिस्सा नेता जी को घर बैठे मिल जाता है।

बेलगाम अपराध…अविनाश सिंह
9406725725