Home अपना शहर रोहना दरबार में दिखी नगर निगम की लापता फागिंग मशीन !

रोहना दरबार में दिखी नगर निगम की लापता फागिंग मशीन !

शहर के 48 वार्डों में कहीं नजर नहीं आई फॉगिंग मशीन

हर घर में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मरीज

छिंदवाड़ा। पिछले लगभग डेढ़ महीने से शहर के 48 वार्डों में रहने वाले रहवासी जिस फागिंग मशीन को ढूंढ रहे थे नगर निगम की वही लापता फागिंग मशीन बीते दिनों रोहना दरबार में नजर आई। यहां बाकायदा बंगले के आसपास पूरे प्रांगण में मच्छरों का उपचार किया गया। और भैया और भैया के परिवार को डेंगू मलेरिया जैसे घातक बीमारियों से बचाने का भर्षक प्रयास नगर निगम ने किया। नगर निगम ने पूरी उदारता दिखाते हुए छिंदवाड़ा नगर निगम की फॉगिंग मशीन ग्राम पंचायत रोहना में भेजी और यहां भैया के दरबार में मच्छरों को खोज-खोज कर मार दिया गया। इसी फॉगिंग मशीन का इंतजार शहर वासी पिछले लगभग डेढ़ महीने से कर रहे थे। लेकिन नगर निगम की यह लापता फागिंग मशीन रोहना दरबार में नजर आई। छिंदवाड़ा शहर पिछले डेढ़ महीने से मलेरिया चिकनगुनिया और डेंगू जैसी घातक बीमारी की चपेट में है। जिला अस्पताल में हर दिन 2000 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी हुई है। यह बीमारियां घातक मच्छरों के काटने से फैल रही हैं। एक तरफ जहां नगर निगम स्वच्छता पखवाड़ा मनाने की बात कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शहर में गंदगी, गाजर घास और पानी का भराव जगह देखने को मिल जाएगा। इतना ही नहीं नगर निगम ने पिछले डेढ़ महीने में मच्छरों को मरने का कोई उपचार भी नहीं किया। शहर के 48 वार्डों में रहने वाले लोग परेशान हो गए लेकिन उनके वार्डो में फॉगिंग मशीन नहीं पहुंची और ना ही मच्छरों का कोई उपचार किया गया । मच्छरों को मारने के लिए खुले प्लाटों में और कॉलोनी के आसपास डाला जाने वाला पाउडर तक नहीं डाला गया । लेकिन यही नगर निगम पड़ोसी ग्राम पंचायत रोहना में खुलेआम अपनी फॉकिंग मशीन का उपयोग करता नजर आ रहा है। यह नजारा देखने के बाद लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि नगर निगम छिंदवाड़ा का कार्यालय भी क्यों ना ग्राम पंचायत रोहना में शिफ्ट कर दिया जाए ताकि नगर निगम के सारे कामकाज वहीं से संचालित हो सके।

कांग्रेस पार्षदों ने मांगा स्वच्छता सभापति का इस्तीफा

डेढ़ 2 महीने से बीमारियां झेल रहे शहर के 48 वार्डों में फागिंग मशीन तो नहीं पहुंचाई गई लेकिन रोहाना दरबार में नगर निगम की मशीन के द्वारा किए गए मच्छरों के उपचार का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस पार्षदों ने स्वच्छता सभापति से इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस पार्षद राहुल मालवीय ने बताया कि शहर के 48 वार्ड में एक बार भी नगर निगम ने फॉगिंग मशीन नहीं भिजवाई लेकिन यही फागिंग मशीन रोहना में देखने को मिली है । कांग्रेस पार्षदों ने इस मामले में कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए स्वच्छता सभापति से इस्तीफा की मांग की है। शहर के लगभग हर घर में मलेरिया और डेंगू के मरीज है लेकिन मच्छरों का उपचार नगर निगम ने नहीं करवाया खाली प्लाटों की सफाई नहीं करवाई गई और जहां पानी भरा है उन्हें साफ नहीं करवाया गया और दूसरी तरफ फागिंग मशीन ग्राम पंचायत में भेजी जा रही है। इसकी जिम्मेदारी लेते हुए स्वच्छता सभापति अपना इस्तीफा दे।

व्यंग…कारनामा…अविनाश सिंह
9406725725