मानदेय की राशि से आउटसोर्स कर्मचारियों को त्योहार पे दी राहत
डोंगर परासिया के पार्षद अनुज पाटकर ने पेश की मिसाल
छिंदवाड़ा । जिले की एक नगर पालिका के पार्षद में आउटसोर्स कर्मचारी के दर्द को समझते हुए एक ऐसी मिसाल पेश की है। जिस पर हर नेता को चलना चाहिए । लेकिन नेता पद मिलने के बाद भ्रष्टाचार में इतने लिप्त हो जाते हैं कि उन्हें अपने अधीनस्थ काम करने वाले कर्मचारियों का भी होश नहीं रहता। नगर पालिका डोंगर परासिया के पार्षद अनुज पाटकर ने पिछले सात माह से वेतन के लिए तरस रहे आउटसोर्स कर्मचारी को अपने मानदेय से एक 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी है। जो हर राजनेता के लिए एक मिसाल है। रक्षाबंधन पर पार्षद अनुज पाटकर ने नपा परिषद डोंगर परासिया के 35 आउटसोर्स कर्मचारियों 1-1 हजार रुपए की सौगात दी है।
नगर पालिका परिषद डोंगर परासिया में वार्ड 10 से पार्षद व जिला योजना समिति के सदस्य अनुज पाटकर ने अपने मानदेय से प्राप्त राशि एकत्रित कर । रक्षाबंधन के अवसर पर 1-1 हजार रुपये उन आउटसोर्स कर्मचारियों को दिए हैं जिन्हे पिछले 6 – 7 माह से वेतन ही नही मिला है।
कम से कम बच्चो के लिए खरीद सकेंगे राखी और मिठाई

पार्षद अनुज पाटकर को जब पता चला की नपा के द्वारा लगाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन प्राप्त नही हो रहा है। तो सनातन धर्म का सबसे महवपूर्ण त्यौहार रक्षाबंधन निकट होने के कारण उनका मन व्यथित हो गया। अनुज पाटकर ने इन कर्मचारियों को उपहार स्वरूप रुपए देने का निर्णय लिया, ताकि ये सब रक्षाबंधन के त्योहार पर कम से कम अपने बच्चो के लिए उपहार और राखी खरीद सकें। इसके लिए उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिख कर निवेदन किया साथ ही चेक के द्वारा 35 आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए 35 हजार रूपए की राशि का चेक उन्हें सौंपा।
बहनों को 250 और कर्मचारियों को 7 माह से वेतन नहीं
बड़ी विडंबना है कि एक तरफ सरकार बहनों का ख्याल रखकर उन्हें हर माह मिलने वाली 1250 की राशि के साथ रक्षाबंधन पर 250 रुपए शगुन भी दे रही है। और एक तरफ शासकीय कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को कई माह से वेतन तक नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में यह बात बड़ी विचारणीय है कि कार्यालय में जो लोग काम करते हैं वह अपने परिवार की खुशियों के लिए काम करते हैं । और अपनी आवश्यकता के लिए काम करते हैं। इन काम करने वाले लोगों को वेतन देने की बजाय सरकार मुफ्त में रुपए बांटती फिर रही है।
अच्छी पहल…अविनाश सिंह
9406725725