विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी
कड़ी टक्कर, कुंअर कमलेश शाह का पड़ला भारी
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से अमरवाड़ा के विधायक कुंवर कमलेश शाह ने भाजपा का दामन थाम लिया था । उन्हें विधायकी से इस्तीफा देना पड़ा इसके बाद अमरवाड़ा विधानसभा में उप चुनाव कराए गए ।10 जुलाई को चुनाव संपन्न होने के बाद 13 जुलाई को उपचुनाव की मतगणना स्थानीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में की जाएगी। मतगणना सुबह 8:00 बजे शुरू होगी और 20 राउंड में मतगणना होगी। मतगणना में यह फैसला हो जाएगा कि अमरवाड़ा को विधायक मिलेगा या फिर जिले को मंत्री ? इसका कारण यह है कि कांग्रेस के प्रत्याशी अचलपुर दरबार के छोटे महाराज धीरेन शाह जीते तो अमरवाड़ा को कांग्रेस से एक नया विधायक मिलेगा। लेकिन पूर्व विधायक कमलेश शाह इस बार चुनाव जीतते हैं तो भाजपा संगठन ने उन्हें मंत्री बनाने का वादा किया है। आज मतगणना के बाद यह स्थिति साफ हो जाएगी की जिले को एक मंत्री मिलेगा या केवल विधायक।
332 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिये लगाई जाएंगी 17 टेबल
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 332 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम में डाले गये मतों की गणना के लिए 17 टेबल्स एवं पोस्टल बैलेटस् की मतगणना के लिये चार टेबल्स लगाई जाएंगी। मतगणना लगभग 20 राउंडस् में सम्पन्न कराई जाएगी। अमरवाड़ा विधानसभा एक ऐसा क्षेत्र है जहां अमरवाड़ा क्षेत्र और हर्रई क्षेत्र अलग-अलग परिणाम देते हैं। हर बार की मतगणना में यह बात सामने आती है कि अमरवाड़ा क्षेत्र से भाजपा लीड करती है लेकिन जैसे ही हर्रई क्षेत्र की ई वी म खोलना शुरू होती है। उसके बाद पांसा पलट जाता है । देखना यह है कि इस बार हर्रई क्षेत्र के ही दोनों प्रत्याशियों में कौन भारी पड़ता है। क्या इस बार भी मतगणना में वही चमत्कार फिर से देखने को मिलता है। जिसमें अमरवाड़ा क्षेत्र से अलग परिणाम और हर्रई क्षेत्र के चमत्कारिक परिणाम सामने आते हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी ने दी कड़ी टक्कर, राजा के साथ पूरी सरकार
अमरवाड़ा का उपचुनाव जिस तरीके से देखा जा रहा था कि एक तरफा चुनाव होगा। क्योंकि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है और पूर्ण बहुमत से ज्यादा में है। इसके अलावा केंद्र में भी एनडीए की सरकार बन चुकी है इसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहे थे कि कांग्रेस को अमरवाड़ा में प्रत्याशी ही नहीं मिलेंगे। लेकिन कांग्रेस ने जिस चेहरे को अपना प्रत्याशी बनाया उसकी पैठ पूरे अमरवाड़ा क्षेत्र में है। इतना ही नहीं बल्कि छिंदवाड़ा और आसपास के कई जिलों में अचल कुंड दरबार की अलग पहचान है। खुद देश के ग्रह मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव के पहले अच्छलकुंध दरबार में माथा टेकने जा चुके हैं। इन हालात में कांग्रेस के प्रत्याशी ने कड़ी टक्कर दी है। लेकिन भाजपा के प्रत्याशी कुंवर कमलेश शाह के साथ मुख्यमंत्री और पूरी सरकार लगी रही। मुख्यमंत्री कई बार आए इसके अलावा अमरवाड़ा का चुनाव जिला स्तर के नेताओं के भरोसे नहीं लड़ा गया। बल्कि पूरे प्रदेश स्तर के नेताओं ने इस चुनाव की कमान संभाली है। फिर भी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पसीने छूट गए। इसके अलावा गोंडवाना के प्रत्याशी देव रावण भलावी को भी नजर नजर अंदाज नहीं किया जा सकता उन्होंने भी लोकसभा चुनाव में 55000 से ज्यादा वोट लेकर चुनाव परिणाम ही बदल दिए वह भी त्रिकोणीय संघर्ष में शामिल रहे हैं।
अमरवाड़ा उप चुनाव…अविनाश सिंह
9406725725