Home अपना शहर आधार कार्ड बने मुसीबत, बच्चों के एडमिशन के लिए परेशान हो रहे...

आधार कार्ड बने मुसीबत, बच्चों के एडमिशन के लिए परेशान हो रहे लोग

सुबह 6 बजे से छिंदवाड़ा पोस्ट ऑफिस में लगती है कता

एक ही आधार सेंटर से बढ़ी लोगों की समस्या

छिंदवाड़ा। स्कूल खुलने के बाद अब सबसे बड़ी समस्या लोगों के सामने बच्चों के आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करने की आ गई है। जिले में केवल एक ही आधार सेंटर है वह भी जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा में पोस्ट ऑफिस में ही अब आधार अपडेट और आधार बनाने की प्रक्रिया चल रही है। जिसके चलते पूरे जिले में लोग परेशान हो रहे हैं। सुबह 6:00 बजे से छिंदवाड़ा पोस्ट ऑफिस में लोगों की भीड़ लगना शुरू हो जाती और कई बार तो घंटो इंतजार करने के बाद भी उनका नंबर नहीं लगता। यह स्थिति आज शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे छिंदवाड़ा पोस्ट ऑफिस में देखने को मिली जहां लोग परेशान होते दिखाई दिए। घंटो कतार में लगने के बाद भी कई बार लोगों को बैरंग ही लौटना पड़ता है। बड़ी समस्या उस समय आ जाती है जब जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से लोग आधार कार्ड अपडेट कराने आते हैं और दस्तावेज न होने के कारण उन्हें वापस लौटकर दोबारा आना पड़ता है। जिले में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया केवल जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस में ही चल रही है। स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। खासतौर पर आधार और अन्य दस्तावेजों में अलग-अलग नाम होने के कारण कई बार एडमिशन नहीं मिल रहे। ऐसी स्थिति में नया आधार कार्ड बनाना या आधार को अपडेट करना अनिवार्य हो गया है। लेकिन लोगों को आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करने के लिए छिंदवाड़ा तक की दौड़ लगानी पड़ रही है। उसके बाद भी समस्या यह आ रही है कि कई बार लोगों को कुछ दस्तावेजों की कमी के कारण वापस लौटा दिया जाता है। और उन्हें दोबारा फिर इसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

सुबह 8 बजे पोस्ट ऑफिस में सैकड़ों की कतार

छिंदवाड़ा पोस्ट ऑफिस में सुबह 8:00 बजे सैकड़ो लोगों की कतार लगी दिखाई दी। शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे जब दिव्या भारत समाचार की टीम ने पोस्ट ऑफिस का जायजा लिया तो पता चला कि यहां आधार कार्ड अपडेट करने और आधार कार्ड बनवाने का कार्य चल रहा है। बड़ी बात यह है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से लोग छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। और उन्हें घंटों लाइन में लगने के बाद कई बार बैरंग ही लौटना पड़ रहा है। यह स्थिति लगभग हर दिन की हो गई है। कारण सीधा है कि बच्चों का एडमिशन कराना आवश्यक है और उसके लिए लोग अपने काम का छोड़कर आधार कार्ड सेंटर की कतार में खड़े हुए है।

लोगों की अपील बढ़ाए जाएं आधार सेंटर

पोस्टऑफिस के बाहर खड़े लोगों से जब बात की गई तो उनका कहना था कि स्कूल में बच्चों को आधार कार्ड देना अनिवार्य हो गया है। जिसके चलते लगभग हर अभिभावक इस बात के लिए परेशान हो रहा है। लोगों ने कलेक्टर छिंदवाड़ा से अपील की है कि वह इन दिनों में आधार सेंटर बढ़ाएं ताकि लोगों को अपने क्षेत्र में ही आधार बनाने की सुविधा मिल जाए और उनकी समस्या का समाधान हो जाए। ताकि लोग कम समय में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने का कार्य कर सके। पहले की तरह बैंकों और अन्य स्थानों पर भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा मुहैया कराई जानी चाहिए।

आज की समस्या….अविनाश सिंह

9406725725