Home Blog कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली से गायब कमलनाथ – नकुलनाथ

कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली से गायब कमलनाथ – नकुलनाथ

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पहुंचे

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हो गई । कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए गए अचल कुंड दरबार के छोटे महाराज धीरेन शाह का पर्चा दाखिल करने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार अमरवाड़ा पहुंचे। भव्य नामांकन रैली में हजारों लोग शामिल हुए लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस गड़ में कमलनाथ और नकुलनाथ की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। आखिर छिंदवाड़ा जिले के उपचुनाव में कमलनाथ और नकुलनाथ अब तक कहां है। इस बात को लेकर हर किसी के जुबान पर यही चर्चा है। छिंदवाड़ा जिले में 45 साल से राजनीति कर रहे कमलनाथ के निर्देश छिंदवाड़ा जिले के हर कांग्रेसी के लिए पत्थर की लकीर साबित होते रहे है। ऐसा कोई भी मौका छिंदवाड़ा में पिछले 45 सालों में सामने नहीं आया जब कमलनाथ मौजूद रहे हो या उनके प्रतिनिधि के रूप में कोई और शामिल ना रहा हो। लेकिन लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ की प्रचंड हार के बाद घोषित किए गए अमरवाड़ा उपचुनाव में एक तो प्रत्याशी के चयन को लेकर कांग्रेस असमंजस में दिखाई दी। तो वही प्रत्याशी का चयन होने के बाद नामांकन रैली और पर्चा दाखिल करने के दौरान कमलनाथ और नकुलनाथ अनुपस्थित रहे। इतना ही नहीं पिछले 10 दिनों में दोनों ही नेता छिंदवाड़ा नहीं पहुंचे जबकि अमरवाड़ा का उपचुनाव कांग्रेस से विधायक रहे राजा कमलेश शाह के इस्तीफा देने के बाद घोषित हुआ है । राजा कमलेश शाह कांग्रेस से विधायक थे और लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। यह उपचुनाव कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का विषय भी है। उसके बाद भी जिले के दोनों आला नेताओं का गायब रहना चर्चा का विषय बन गया है।

जीतू पटवारी – उमंग सिंगार ने साधा सरकार पर निशाना

अमरवाड़ा विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी बनाए गए धीरेन शाह की नामांकन रैली और पर्चा दाखिल करने के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार अमरवाड़ा पहुंचे । दोनों नेताओं ने यहां डॉक्टर मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार की चपेट में है। और अब कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि एक नंबर जारी किया गया है। जिसमें कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से संबंधित जानकारी पूरे प्रमाण के साथ दे तो कांग्रेस उनके साथ खड़ी रहेगी और प्रदेश सरकार सहित अधिकारियों के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अब एकजुट होकर काम करेगी। उन्होंने अमरवाड़ा के उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने एक बेहतर प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। जो इस उप चुनाव में करारा जवाब देगा और पूरी कांग्रेस इस चुनाव को जीतने के लिए एकजुट होकर काम करेगी।

नकुलनाथ ने किया था राजनीति में सक्रिय रहने का दावा

लोकसभा चुनाव में हारने के बाद कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों ही छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे थे। जहां कमलनाथ ने तो यह बात स्वीकार कर ली थी कि जनता ने उन्हें विदाई दे दी है और उन्होंने बहुत भावुक होकर यह कहा था कि इस विदाई को मैं स्वीकार करते हैं। लेकिन नकुलनाथ ने साफ कहा था कि उनका बोरिया बिस्तर कहीं नहीं जा रहा है और वह छिंदवाड़ा में ही रहकर सक्रिय राजनीति करेंगे अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा था कि उनकी अगली प्राथमिकता अमरवाड़ा का उपचुनाव है। जिसको जितना एक चुनौती है। लेकिन अमरवाड़ा उपचुनाव में आज नामांकन प्रक्रिया तक समाप्त हो गई और नकुलनाथ कहीं नजर नहीं आए। 14 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी भाजपा गोंडवाना सहित कई प्रत्याशियों ने अब तक नामांकन भर दिया है। लेकिन नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन कांग्रेस के प्रत्याशी ने नामांकन भरा उसमें भी नकुलनाथ और कमलनाथ की अनुपस्थित दिखाई दिए । अब देखना यह है कि आगामी 20 दिनों के दौरान नकुलनाथ और कमलनाथ अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में सक्रिय भूमिका में नजर आते हैं या इसी तरह गायब ही रहते हैं।

राजनैतिक विश्लेषण…अविनाश सिंह 9406725725