पांढुरना जिले के बीज विक्रेताओं के लिए आयोजित की थी पार्टी
पुलिस ने मुख्य आयोजकों को छोड़ा, ग्रामीण विक्रेताओं पर बना प्रकरण
छिंदवाड़ा। 2 दिन पहले मुलताई में पांढुर्णा जिले के कुछ युवाओं को और नागपुर में रहने वाली युवतियों को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया। यहां एक होटल में रेड की गई जहां पांढुर्णा जिले के युवाओं की अय्याशियां चल रही थी। शराब की बोतलें खुल रही थी और तेज संगीत की धुन पर नागपुर से आई महिलाएं थिरक रही थी। यह खबर तो सभी जगह चली है और हर किसी के पता भी चल गई है। लेकिन खास बात यह है कि इस अय्याशी वाली पार्टी में पांढुर्णा जिले के युवा तो शामिल थे लेकिन यह सभी युवा बीज कीटनाशक और खाद बेचने वाले व्यवसाय से जुड़े हुए युवा थे। जो पांढुर्ना के कुछ व्यवसाईयों के द्वारा आयोजित इस पार्टी में पहुंचे थे। पुलिस ने जिन बीज विक्रेताओं पर प्रकरण बनाया है उन्हें पता भी नहीं था की पार्टी में क्या होने वाला है। बड़ी बात यह है कि इस पार्टी के आयोजकों का कहीं नामोनिशान एफआईआर में नजर नहीं आ रहा है। हालांकि नागपुर से आई 11 महिलाओं के खिलाफ भी मामूली धाराओं के तहत प्रकरण तो बना दिया गया है। लेकिन पार्टी के आयोजक इस पूरे मामले से नदारत है। दरअसल यह पार्टी आगामी दिनों में खेतों में लगने वाले प्रतिबंधित बीज bt3 को ज्यादा से ज्यादा बेचने बीज विक्रेताओं के लिए आयोजित की गई थी। पांढुर्ना के जिन कारोबारी ने इस पार्टी का आयोजन किया वह पांढुर्णा जिले के सबसे बड़े bt3 बीज के विक्रेता भी है।
पार्टी में मिले युवा व्यवसायों पर करवाई करती पुलिस…
जिन्होंने किया अय्याशी का इंतजाम, एफआईआर से गायब
मुलताई के जिस होटल और रेस्टोरेंट में बीज विक्रेताओं के लिए शराब शबाब और कबाब का इंतजाम किया गया। उस होटल को बुक करने वाले और बीज विक्रेताओं के साथ वहां मौज मस्ती करने वाले इस पार्टी के आयोजकों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया। एफआईआर जब सामने आई तो पता चला कि जिन 31 युवाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। वह पांढुर्णा और सौसर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के बीज व्यापारी है जबकि इस पार्टी का आयोजन करने वाले पांढुर्ना के बीज विक्रेता है। जिन्होंने शराब, शबाब और कबाब के साथ इस पार्टी का आयोजन किया था। लेकिन पुलिस ने होटल को बुक करने वाले इन व्यवसाईयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया। जबकि वे कारोबारी भी पार्टी के दौरान इस होटल में मौजूद थे जहां बीज विक्रेताओं की अय्याशियां चल रही थी।
प्रतिबंधित बीटी 3 कॉटन बीज का करोड़ों का कारोबार
जिस bt3 कॉटन बीज को किसानों तक पहुंचाने के लिए इस अय्याशी वाली पार्टी का इंतजाम किया गया। और नागपुर से महिलाएं नाचने के लिए बुलाई गई। वही bt3 कॉटन बीज सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है। इस बीज को खुलेआम दुकानों में नहीं बेचा जा सकता। लेकिन पांढुरना सौसर में bt3 कॉटन बीज जो पूरी तरह से अवैध है। उसका करोड़ों का कारोबार हर साल संचालित होता है। इस बीच की बिक्री जून से शुरू होती है और लगभग एक महीने में ही 15 से 20 करोड़ का कारोबार पांढुरना के तीन कारोबारी और सौसर के दो कारोबारी कर लेते हैं। इसके लिए बीज पहले से स्टॉक करके रख लिया जाता है। इसी बीज को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए मुलताई में इतनी बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया। और क्षेत्र के लगभग 40 से 50 बीज विक्रेताओं को इस पार्टी में बुलाया गया। bt3 कॉटन बीज क्यों प्रतिबंधित है और पांढुर्णा और सौसर में बीज कहां से आता है। इस बात को लेकर हम अगले एपिसोड में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। यहां तक की पांढुर्ना में कौन से कारोबारी bt3 कॉटन बीज का कारोबार कर रहे हैं इसकी जानकारी भी हम आपको देंगे।
पांढुर्ना के बड़े कारोबारी ने किया महिलाओं का इंतजाम
मुलताई के होटल की जिस पार्टी में नागपुर की 11 महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर दर्ज किया गया। उन महिलाओं का इंतजाम पांढुर्ना के एक बड़े कारोबारी ने किया था। इसी कारोबारी ने इस पूरी पार्टी का आयोजन मुलताई में किया और सौसर और पांढुर्ना के बीज व्यापारियों को यहां बुलाया गया। पार्टी में न सिर्फ शराब का इंतजाम था बल्कि नागपुर से आई 11 महिलाएं भी भी व्यापारियों के साथ शराब का सेवन कर रही थी। और साथ ही उनका मनोरंजन भी कर रही थी। लेकिन रंग में भंग तब पड़ गया जब पार्टी में पुलिस ने दबिश दे दी। इस मामले में भी पांढुर्ना के ही कुछ कारोबारी संदेह के घेरे में है जिन्होंने इस पार्टी की सूचना पुलिस को दी और पार्टी का पैकअप करा दिया। लेकिन नागपुर से महिलाओं का इंतजाम और इस पूरी पार्टी का आयोजन करने वाला यह कारोबारी मोटी रकम देकर बच निकला।
पार्टी का सच…अविनाश सिंह
9406725725