Home खेल अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन बना छिंदवाड़ा

अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन बना छिंदवाड़ा

कटनी को हराकर अपने नाम किया खिताब

छिंदवाड़ा । जबलपुर के एमपीसीए क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही अंतर जिला क्रिकेट वनडे प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा ने आज फाइनल मुकाबले में कटनी को हराकर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया । छिंदवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 8 विकेट पर 266 रन बनाएं
जिसमें 58 रन सेजल भादे, 51 रन मंगेश यादव
व 48 रन पूर्णांक राव पवार ने बनाये। कटनी के गेंदबाज संकल्प, कौस्तुभ, व हर्ष ने दो-दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतनी कटनी 36 ओवर में 198 रनों पर ऑल आउट हो गई। छिंदवाड़ा के गेंदबाज वेदांत जोशी ने तीन श्रीमंत पाटणकर व मंगेश यादव ने दो-दो विकेट लिए ।छिंदवाड़ा ने मैच 68 रनों से जीतकर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इस टीम के कोच अविनाश भादे रहे है ।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जेपी सिंह जिला क्रिकेट संघ के सचिव आशीष त्रिपाठी व समस्त क्रिकेट प्रशिक्षको ने शुभकामनाएं प्रेषित की