परासिया के हनी सिंह परिहार करेंगे मप्र एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व
विजय श्री ट्रॉफी संभागीय स्पर्धा ने रचा इतिहास बेहतरीन प्रदर्शन
छिंदवाड़ा। जिला बॉडीबिल्डिंग फिजिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित विजयश्री ट्रॉफी संभागीय स्पर्धा में इतिहास रचा गया। इस स्पर्धा के दौरान ही खिलाड़ी का बेहतर प्रदर्शन देखकर प्रदेश संगठन से छिंदवाड़ा आए ऑफिशियल और संगठन के पदाधिकारी ने परासिया के हनी सिंह परिहार का एशिया कप के लिए सीधे चयन कर लिया। अब परासिया के हनी सिंह परिहार दिल्ली में आयोजित होने वाले एशिया कप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। 26 दिसंबर की शाम स्थानीय दशहरा मैदान में जिला बॉडीबिल्डिंग फिजिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया। यह स्पर्धा सनकत परिवार के अधिवक्ता नीरज सनकत के द्वारा अपने पिता स्वर्गीय विजय सनकत की स्मृति में आयोजित की गई थी। संभागीय विजय श्री ट्रॉफी में 55 किलोग्राम से लेकर 85+ किलोग्राम सात वजन वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा खिलाड़ी इस स्पर्धा में शामिल हुए। छिंदवाड़ा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ की हर वजन वर्ग में खिलाड़ियों का शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन देखने के लिए हजारों की भीड़ दशहरा मैदान में मौजूद रही। चैंपियन ऑफ चैंपियन बने हनी सिंह परिहार का अपने वजन वर्ग 85 किलोग्राम में खेलते हुए उनके प्रदर्शन के दौरान ही मध्य प्रदेश बॉडीबिल्डिंग स्पोर्ट्स फिजिक्स संगठन के अध्यक्ष रविकांत अहिरवार और सचिव शफीक खान ने राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारी से चर्चा कर हनी सिंह परिहार को एशिया कप के लिए चयनित कर लिया। हनी सिंह परिहार अपने वजन वर्ग 85 किलो के गोल्ड मेडलिस्ट और ऑल ओवर चैंपियनशिप के चैंपियन ऑफ चैंपियन बने है।
स्पर्धा में खिलाड़ियों ने बांधा समा….
यासीन शाह को करना होगा और प्रयास, बेस्ट इंप्रूवर बने

छिंदवाड़ा जिले में लगातार बॉडीबिल्डिंग के खिलाड़ी तैयार हो रहे है । छिंदवाड़ा, परासिया, सौसर, जुन्नारदेव जैसे क्षेत्रों में खिलाड़ियों में बॉडीबिल्डिंग के प्रति रुझान बढ़ गया है। पिछले सालों की तुलना में हर साल खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है। विजय श्री ट्रॉफी संभागीय स्पर्धा में भी यह बात देखने को मिली कि अब खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिले में लगातार दो-तीन सालों से चैंपियन रहने वाले यासीन शाह ने भी अपने आप को बेहतर इंप्रूव किया। लेकिन इस बार उनका मुकाबला हनी सिंह परिहार से हो गया। हनी सिंह परिहार ने केवल एक साल में मेहनत कर अपने आप को बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार किया और यासीन शाह को बेस्ट इंप्रूवओवर का खिताब लेकर संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही बेस्ट पोजर सर्वेश और बेस्ट मस्कुलर राज भारती बने। यह सभी खिलाड़ी अपने-अपने वजन वर्ग के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी रहे। जिनमें से चैंपियन ऑफ चैंपियन, बेस्ट पोजर, बेस्ट इंप्रूवओवर और बेस्ट मस्कुलर का चयन किया गया है।
मेंस फिजिक में भी हनी सिंह ने बाजी मारी

संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा के साथ ही मेंस फिजिक स्पर्धा का आयोजन भी इसी मंच पर हुआ । इस स्पर्धा में भी हनी सिंह ने बाजी मार ली । मेंस फिजिक्स के चैंपियन भी हनी सिंह बने हैं । इसके अलावा फर्स्ट रनर अप सर्वेश गायकवाड, सेकंड रनर अप विवेक विश्वकर्मा, थर्ड रनर अप बृजेश मसराम और 4th रनर अप अरशद सिद्दीकी रहे। इसके अलावा वजन वर्ग में 55 किलोग्राम में राजभारती 60 किलोग्राम में सर्वेश गायकवाड 65 किलोग्राम में नदीम खान 70 किलोग्राम में यासीन शाह 75 किलोग्राम में परमानंद हरदे 80 किलोग्राम में रविंद्र और 85 किलोग्राम में हनी सिंह गोल्ड मेडलिस्ट है।
नेशनल जजेस ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
स्पर्धा में खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और नेशनल जज को भी गोल्ड, सिल्वर और ब्रोज के खिलाड़ियों का चयन करने में लगभग हर ग्रुप में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्तर के जज नेशनल जज रविकांत अहिरवार, नेशनल जज शफीक खान भोपाल, नेशनल जज राकेश महात्रे नागपुर, राजेंद्र सिंह ठाकुर, और विक्रांत अहिरवार ने बारीकी से खिलाड़ियों का चयन किया। इसके साथ ही मार्शल के रूप में मकबूल खान, राजा बुनकर, गोविंद चौहान और आशु ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला बॉडीबिल्डिंग संगठन की ऑफिशियल सुमन टांडेकर और रश्मि चौधरी ने स्पर्धा का मैनेजमेंट संभाला , स्पर्धा के आयोजक नीरज सनकत ने पूरी स्पर्धा में अतिथियों और स्पर्धा के सभी कार्यों को बेहतर तरीके से कर स्पर्धा को सफल बनाया है।
स्पोर्ट्स…अविनाश सिंह
7697930555