वैशाली साड़ी सेंटर के संचालक हुए हादसे का शिकार
खबर फैलते ही क्षेत्र में पसरा मातम, पुलिस कर रही जांच
छिंदवाड़ा। शहर के गोलगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक हृदय विदारक घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों ही शहर के गोलगंज क्षेत्र में वैशाली साड़ी सेंटर नामक संस्थान चलते थे और आसपास के पूरे क्षेत्र में उनकी सभी से जान पहचानती। घटना के बाद पुलिस ने दोनों भाइयों के शव बरामद किए हैं और मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि वैशाली साड़ी सेंटर के संचालक मनोहर घोगरे और शंकर घोगरे का करंट लगने से निधन हुआ। पुलिस से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार आंधी तूफान के बाद शहर में बिजली गुल होने के बाद शाम लगभग 6:00 बजे बड़ा भाई जनरेटर चालू करने के लिए गया था। इस दौरान अचानक उसे करंट लगा यह देखकर छोटा भाई अपने भाई को बचाने दौड़ा तो दोनों ही करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर जिला अस्पताल पहुंचाया है जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। वही यह हादसा कैसे हुआ इस बात को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। क्षेत्र में इस बात की खबर लगते ही कई व्यापारियों ने अपने संस्थान बंद कर दिए और पूर्व से निर्धारित कुछ आयोजन भी स्थगित किए गए हैं।