Home अपराध लव ट्राइंगल – युवती के प्रेम में दो दोस्त बने दुश्मन

लव ट्राइंगल – युवती के प्रेम में दो दोस्त बने दुश्मन

युवती के घर पहुंचे युवकों में विवाद, एक ने दूसरे का गला रेता

गंभीर हालत में युवक नागपुर रेफर, पुलिस मौके पर

छिंदवाड़ा। राजपाल चौक में एक लव ट्रायंगल का मामला सामने आया है जिसमे राजपाल चौक में किराए से रहने वाली एक युवती के फेर में दो दोस्त आपस में दुश्मन बन गए और आपस में विवाद होने पर एक ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया । घायल युवक की गले की नस 35% क्षतिग्रस्त होने के कारण युवक को जिला अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपाल चौक चौक में किराए से रहने वाली एक युवती के दो पुरुष मित्र थे। दोनों ही शनिवार को एक साथ युवती से मिलने उसके घर पहुंचे जहां दोनों के बीच आपस में विवाद हुआ। विवाद में सौरभ नामक युवक ने विजय मालवीय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी सौरभ ने विजय की गर्दन पर वार किया है जिससे विजय मालवी के गले की नस कट गई है।घायल विजय को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत नागपुर रेफर किया गया है घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है ।

पुलिस से प्राप्त आरंभिक जानकारी के अनुसार दोनों युवक उस युवती के फेर में आपस में दुश्मनी रखने लगे थे। आपस में गहरे मित्र सौरभ और विजय प्रेम में अंधे होकर दोनों आपस में एक दूसरे के दुश्मन बन गए । पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।