Home अपना शहर विक्रम आहके को महसूस हो रही घुटन, कमलनाथ के समर्थन में आए

विक्रम आहके को महसूस हो रही घुटन, कमलनाथ के समर्थन में आए

वीडियो जारी कर कहा मुझ से गलती हुई, मैं कमलनाथ नकुलनाथ के साथ हूं

छिंदवाड़ा। नगर निगम के महापौर विक्रम आहके ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन की थी। लेकिन न मतदान के दिन विक्रम आगे का हृदय परिवर्तन हो गया। और उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उन्होंने हाल ही में जो पार्टी ज्वाइन की थी उसको लेकर उन्हें महसूस हो रही है। वह उसे व्यक्ति का साथ कभी नहीं छोड़ सकते जिसने छिंदवाड़ा के विकास में एक आयाम रचा है। और जिसका मैं भी कर्जदार हूं। उन्होंने मेरे लिए जो किया है वह कोई नहीं कर सकता। मुझे जो घुटन महसूस हो रही है आज मैं खुद बिना किसी डर या दबाव के इस बात को स्वीकार करता हूं कि मैंने गलती की है। विक्रम आहके का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ठीक मतदान के दिन आया वीडियो के बाद एक बार फिर छिंदवाड़ा की राजनीति में नया मोड़ आ गया है ।

भाजपा में गए कई नेता नही आए नजर

हाल ही में कई नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए लेकिन उनमें से ज्यादातर नेता चुनाव प्रचार में नजर नहीं आए। दीपक सक्सेना को छोड़ दिया जाए तो अमित सक्सेना भी बीजेपी ज्वाइन करने के बाद फील्ड में दिखाई नहीं दिए। ऐसा ही और उन नेताओं के साथ भी है जो नेता किसी बड़े नेता के पीछे-पीछे भाजपा में गए थे। वह भी भाजपा के प्रचार में नजर नहीं आए कहीं ना कहीं भगवा गमछा पहनने के बाद भी उन्होंने कमलनाथ के साथ अपनी वफादारी को बरकरार रखा है।

न्यूज….अविनाश सिंह

9406725725