Home राजनीति निशा बांगरे ने छोड़ी कांग्रेस, दिया दोबारा नौकरी के लिए आवेदन

निशा बांगरे ने छोड़ी कांग्रेस, दिया दोबारा नौकरी के लिए आवेदन

पूर्व एसडीएम निशा बांगरे ने राजनीति के लिए छोड़ी थी नौकरी

पहले विधानसभा टिकट खोया और अब लोकसभा टिकट भी नही मिला

छिंदवाड़ा।  एसडीएम की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाली निशा बांगरे ने आज छिंदवाड़ा में पत्रकारों को अपनी व्यथा बताइ । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें पहले विधानसभा और अब लोकसभा में टिकट न देकर उनके साथ विश्वास घात किया है। और एक महिला के साथ अन्याय किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मैं अभी कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है, लेकिन बाबा साहब के सामाजिक उत्थान के इरादों के लिए वह हमेशा काम करती रहेंगी । उन्होंने यह भी कहा कि परिवार के कहने पर मैंने नौकरी में वापस जाने के लिए आवेदन दिया है ।

आपको बता दें की एसडीएम रही निशा बांगरे ने राजनीति के लिए नौकरी छोड़कर बैतूल के आमला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई थी। लेकिन निशा बांगरे का इस्तीफा आखिर तक मंजूर नहीं हुआ और कांग्रेस को आमला विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित करना पड़ गया। बाद में इस्तीफा भी मंजूर हो गया लेकिन निशा बांगरे के हांथ से टिकट निकल गई थी। अब निशा बांगरे को उम्मीद थी की कांग्रेस उन्हें लोकसभा की टिकट देगी लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने फिर से नौकरी पाने के लिए आवेदन दिया है।

न्यूज…..अविनाश सिंह

9406725725