Home अपना शहर खनक और उनकी जूनियर टीम को मिला बेस्ट डांसर अवार्ड

खनक और उनकी जूनियर टीम को मिला बेस्ट डांसर अवार्ड

षष्ठी माता मंदिर परिसर में आयोजित हुआ डांस कंपीटीशन

षष्ठी मां की 30 वीं वर्षगांठ पर हुआ आयोजन

छिंदवाड़ा। सृष्टि माता मंदिर की तीसरी तीसरी वर्षगांठ पर साष्टि माता मंदिर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित डांस कंपटीशन में कनक परिहार और उनके जूनियर डांस ग्रुप को बेस्ट डांसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह आयोजन षष्ठी माता मंदिर परिसर में ही संपन्न हुआ। षष्ठी माता मंदिर की तीसवीं वर्षगांठ पर हर साल की तरह इस बार भी नवरात्र के अवसर पर डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस डांस कंपटीशन में शहर के कई बच्चों ने भाग लिया है सृष्टि माता मंदिर ट्रस्ट ने डांसिंग कंपटीशन के बाद रिजल्ट घोषित किया और पुरस्कार और एवं अवार्ड से बच्चों को सम्मानित किया। इसी कंपटीशन में खनक परिहार और उनके आरंभ नृत्य जूनियर एकेडमी डांसिंग ग्रुप को बेस्ट डांसिंग अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। इस ग्रुप में खनक के साथ आशिता, काव्या, आशमी, तान्या, तेजल, शानवी और अवनी भी शामिल थी। जिन्होंने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।