Home अपना शहर मतदान जागरूकता के लिए सड़कों पर उतरे ट्रांसजेंडर

मतदान जागरूकता के लिए सड़कों पर उतरे ट्रांसजेंडर

मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक, मतदान करने ली शपथ

छिंदवाड़ा।  लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में शुरू कर दिया गया है। शहर में भी मतदाता जागरूकता के लिए लगातार अधिकारी कर्मचारी सक्रिय है। इसी क्रम में शनिवार को शहर में मौजूद ट्रांसजेंडर (किन्नर)ने एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों से अपील की कि वह मतदान के दिन सभी काम छोड़कर मतदान करने अवश्य जाएं। तभी वह अपने लिए एक बेहतर नेतृत्व का चयन कर सकते हैं। मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। नगर निगम छिंदवाड़ा में पूरे 48 वार्डों में लगभग 1 लाख 88 हजार मतदाता है। जिनमें से 8 मतदाता ट्रांसजेंडर है। आज प्रशासन ने इन सभी को शहर वासियों और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आमंत्रित किया था।

बजुर्ग मतदाताओं से घर जाकर हो रहा मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में जिले में बुजुर्ग और असहाय मतदाताओं से मतदान करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पूरे जिले में ऐसे मतदाता जिन्हें वैलेट पेपर से मतदान करने की अनुमति प्रदान की गई है। उनसे मतदान करने के लिए मतदान दल मतदाताओं के घर तक पहुंच रहे हैं और उनसे मतदान कराया जा रहा है। शहर में भी है प्रक्रिया शुरू है। जिले की हर विधानसभा में बुजुर्ग मतदाताओं से मतदान कराया जा रहा है शनिवार को अमरवाड़ा में एक 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला बिस्तेबानो रिजवी से उनके घर पहुंच कर मतदान दल ने मतदान कराया है।