सोमाढाना और गंगई में बन रही थी महुए की देशी शराब
छिन्दवाड़ा। जिले में हाथ भट्टी की देसी शराब का कारोबार अब शहरों के आसपास भी फैल गया है शहर के करीब ही कई जगह भारतीय लगाकर महुआ की देसी शराब बनाई जा रही है। शनिवार को आबकारी विभाग के एक दल ने सहायक आपकारी अधिकारी के नेतृत्व में निकटतम ग्रामों से लगभग 13000 किलो महुआ लहान और अवैध शराब जप्त की है। आबकारी विभाग की टीम ने शहर के निकटतम ग्राम सोम दाना और गंगाई में दबिश्ती जहां हाथ भट्टी की महुआ शराब बनाने की पूरी व्यवस्था और कारखाना पकड़ा गया है। इस दौरान कुल तेरह हजार किलो लाहन, एक सौ सत्तर लीटर हाथ भट्टी मदिरा और बीस पाव देशी मादिरा प्लेन जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में आबकारी के संयुक्त अमले ने सबसे पहले सोमाढाना के अड्डों पर छापा मार सैंकड़ों बोरियों में रखा लाहन बरामद कर नष्ट किया। इसी अड्डे में हाथ भट्टी मदिरा से भरी कुप्पियाँ भी मिलीं।
गंगई के डैम के किनारे भी शराब की भट्टियाँ चढ़ी मिलीं। यहाँ भी गड्ढे खोद लाहन छुपाकर रखा गया था जिसे बरामद कर नष्ट किया गया। इन अड्डों के अलावा राजू धुर्वे के कब्जे से बीस पाव देशी मदिरा और सुमरबती सरयाम के कब्जे से दस लीटर शराब जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। इस संयुक्त कार्यवाही में कुल नौ प्रकरण क़ायम किए गए। इस दौरान एडीईओ केसी चौहान, भारती गौड़, उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे,आकाश मेश्राम और जीत सिंह धुर्वे सहित अन्य आबकारी कर्मी उपस्थित थे।