कार के एक सीक्रेट लाकर में छुपा कर ला रहे थे छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले में चल रही सघन चेकिंग के दौरान नागपुर रोड उमरानाला चेक पोस्ट पर एसएसटी टीम ने एक कार की जांच में लगभग 57 लख रुपए का सोना बरामद किया है। इस कार में एक सीक्रेट चेंबर में छुपा कर रखा गया लगभग 156 सोने के पेंडेंट और एक सोने का बिस्किट बरामद किया गया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उमरानाला चेक पोस्ट पर तैनात एसएसटी टीम और पुलिस दल ने संयुक्त रूप से वाहनों की जांच की। इस दौरान एकवाहन क्रमांक एमपी 05 जेड सी 3996 के सीक्रेट लॉकर में छुपा कर छिंदवाड़ा लाया जा रहा लगभग 57 लख रुपए का सोना बरामद किया गया है। कार चालक से पूछताछ में सही जवाब न देने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सोना जप्त कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जप्त किए गए सोने का वजन लगभग 810 ग्राम बताया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव के चलते की जा रही जांच में अब तक एसएसटी टीम और पुलिस ने लगभग 65 लख रुपए नागद जप्त किया इसके अलावा 4:30 हजार लीटर शराब भी जप्त की गई है।
सुनिए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने क्या कहा