Home अपना शहर रंगपंचमी पर महिलाओं के साथ होरियारी मस्ती में डूबी सांसद पत्नी

रंगपंचमी पर महिलाओं के साथ होरियारी मस्ती में डूबी सांसद पत्नी

खूब खेला रंग गुलाल, गाया फाग

पूरा शहर रंग पंचमी के उत्साह में डूबा, निकला चल समारोह

छिंदवाड़ा। होली और रंग पंचमी रंगों का ऐसा त्यौहार है जब सभी सारे गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाते हैं। और शुभकामनाओं सहित रंगों के त्यौहार को बड़े उत्साह मानते हैं। होली एक ऐसा त्यौहार है जहां रंग गुलाल और रंगों में डूबा उत्सव होता है। रंग पंचमी पर ऐसा ही कुछ नजारा सांसद निवास पर देखने को मिला जहां सांसद पत्नी प्रिया नाथ ने महिलाओं के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाया और होरियरी मस्ती में डूबी नजर आई। इस दौरान महिलाओं ने फाग भी गाया । और रंग पंचमी पर पारंपरिक नृत्य भी किया। सांसद पत्नी के इस तरह से महिलाओं के साथ त्यौहार मनाने के बाद उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


दरअसल कमलनाथ और उनका पूरा परिवार धुरंदी के दिन ही छिंदवाड़ा पहुंचे उनसे मिलने कई लोग शिकारपुर गए थे लेकिन दोपहर बाद होली लगभग खत्म हो चुकी थी इसलिए रंग पंचमी पर विशेष रूप से आयोजन किया गया। महिलाओं ने सांसद पत्नी को छिंदवाड़ा की इस रंग पंचमी को यादगार बनाने की पहल की।

पूरा शहर उत्साह में डूबा निकला चल समारोह

रंग पंचमी पर पूरे शहर उत्साह में डूब गया। रंग पंचमी का चल समारोह पूरे शहर में रंग गुलाल उड़ता हुआ शहर के मुख्य मार्ग से होता हुआ मानसरोवर कांप्लेक्स के पास पहुंचा। जहां होरियारों ने जमकर होली के गीतों पर रंगों के त्यौहार को यादगार बनाया है।