Home राजनीति छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ, दीपक सक्सेना के घर रात्रि भोज

छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ, दीपक सक्सेना के घर रात्रि भोज

परिवार के साथ पत्नी अलका नाथ भी, बेटे के लिए करेंगी प्रचार

होली की शुभकामनाएं दी, दीपक सक्सेना पर बोले वही देंगे जवाब

छिंदवाड़ा। होली के पर्व पर धुरेंडी के दिन अपने पूरे परिवार के साथ कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी अलका नाथ भी साथ दिखाई दी जो अब छिंदवाड़ा में अपने बेटे नकुलनाथ के पक्ष में प्रचार करती नजर आएंगी। कमलनाथ से पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने जिले वासियों को होली और धुरेंडी पर्व की शुभकामनाएं दी है। साथ ही दीपक सक्सेना के इस्तीफे पर उन्होंने कहा है कि इसका जवाब वही देंगे।
लगभग 10 दिन बाद कमलनाथ वापस छिंदवाड़ा लौट आए हैं अब तक वे दुबई में थे और एक पारिवारिक कार्यक्रम में उनका पूरा परिवार जुटा था। 24 मार्च को इंडिया आने के बाद ठीक धुरेंडी के दिन ही नाथ परिवार छिंदवाड़ा पहुंच गया।

दरअसल मामला लोकसभा और कांग्रेसियों के लगातार पलायन से जुड़ा हुआ है। जिससे अब कमलनाथ की नींदें भी कहीं ना कहीं उड़ती दिखाई दे रही है। पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम पर नजर डालें तो कमलनाथ ने छिंदवाड़ा शहर और जिले के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से फोन पर बात की है। नाथ परिवार के छिंदवाड़ा आने के बाद संभावनाएं बढ़ गई है कि अब 19 अप्रैल तक नाथ परिवार धुआंधार प्रचार में जुड़ जाएगा। हालांकि इस दौरान भी कमलनाथ के लिए कांग्रेसियों का भाजपा में जाना परेशानी खड़ी कर सकता है। जहां कमलनाथ और नकुलनाथ 26 मार्च को नामांकन रैली के साथ पर्चा दाखिल करेंगे वही 27 मार्च को किसी बड़ी खबर की संभावना भी बन रही है।

दीपक सक्सेना के घर होगा रात का भोजन

पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना के छोटे बेटे अजय चुनमुन सक्सेना के भाजपा में जाने के बाद अब दीपक सक्सेना के भाजपा में जाने के अटकलें और तेज हो गईहैं। सूचना है कि 27 मार्च को जब बंटी साहू नामांकन दाखिल करेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे और दीपक सक्सेना मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा ज्वाइन करेंगे। लेकिन इसके पहले ही कमलनाथ जो की होली के दिन छिंदवाड़ा पहुंचे। 25 मार्च की रात में पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना के घर पूरे परिवार के साथ रात्रि भोज में भी शामिल होंगे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार चुनमुन के भाजपा में जाने के बाद कमलनाथ आहत है और दीपक सक्सेना से खुद मिलकर इस संबंध में चर्चा करने जा रहे हैं।