रात 8 बजे रख लिया चुनावी कार्यक्रम, छोटे भैया का मोबाइल बंद
कल गमछा पहना आज बंद कर लिया मोबाइल
चुनावी चुटकी….
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की राजनीति और सत्ता दल में कांग्रेसियों का पलायन पता नहीं क्या-क्या गुल खिलाएगा। कल जिन्होंने गमछा पहना आज भैया को उन्हें बुलाने पसीना छूट रहा है। यह मामला शहर में अब आए दिन देखने को मिलेगा। कांग्रेस के मठाधीशों को भाजपा में आमंत्रित करने वाले नेता ही अब छोटे भैया की तलाश में यहां वहां उनके दोस्तों को फोन लगा रहे हैं।
दरअसल छिंदवाड़ा के एक बड़े परिवार के लड़के ने भाजपा का दामन थामा है। अब इस परिवार के घर में कांग्रेस और भाजपा दोनों रह रही है। परिवार का दबदबा इतना ज्यादा है कि छोटे भैया जिन्होंने गमछा पहना है उनसे संपर्क करने नेता जी उनके घर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
लेकिन भाजपा के कार्यक्रमों में उन्हें शामिल करने के लिए नेताजी जब फोन लगा रहे हैं तो छोटे भैया का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। अब नेताजी के पसीने इस बात में छूट रहे हैं कि उन्होंने कार्यक्रम रात के 8:00 बजे रख तो लिया। लेकिन छोटे भैया से संपर्क कैसे हो। कई जगह फोन लगाने के बाद भी छोटे भैया से दोपहर 2:00 बजे तक नेताजी का संपर्क नहीं हो पाया था। अब देखना यह है कि रात 8:00 बजे के कार्यक्रम में छोटे भैया मौजूद रहते हैं या नेताजी ही कार्यक्रम के दूल्हा बनते हैं।