Home अपना शहर अनाज व्यापारी संघ ने बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

अनाज व्यापारी संघ ने बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

दीनदयाल रसोई में रविवार को आयोजित की गई बैठक

छिंदवाड़ा। अनाज व्यापारी संघ ने रविवार को दीनदयाल रसोई गांधी गंज में मार्गदर्शक मंडल की अध्यक्षता में संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया इस बैठक में नीलामी प्रक्रिया, मंदिर निर्माण दलाल भाइयों की समस्याओं सहित कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। बैठक में अनाज व्यापारी संघ सहित अन्य व्यापारी और दलाल उपस्थित हुए। बैठक में हुई चर्चा और लिए गए निर्णय के संबंध में अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने जानकारी दी है। बैठक में बैठक में संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला , उमेश अग्रवाल , नीरज पाटनी ,शांति सुराना ,राकेश अग्रवाल , मनीष अग्रवाल ,संजय शाह , अशोक संचेती ,आशु डागा ,सोनू साहू , नंदू साहू , अर्पण जैन , नवनीत राठी , संजय जैन नरेश साहू , अशोक सागर , विवेक शुक्ला , दीपू साहू , जिग्नेश शाह ,सौरभ जैन , विक्की साहू , आशीष जैन , गगन साहू ,अमन शर्मा ,आशीष भट्ट ,संदीप साहू ,तीरथ साहू ,छोटू साहू ,एवं बड़ी संख्या में व्यापारी ,दलाल उपस्थित थे

बैठक उपरांत निर्णय :-

1/- रबी फसल की आवक को देखते हुए , गेहूं को शेड क्रमांक २,३,५,६,७ एवं ओपन प्लेटफ़ॉर्म में नीलाम कराया जायेगा तथा मक्का शेड क्रमांक ४ एवं उसके आस पास के झेत्र में नीलम करायी जायेगी ।

2/- मंडी प्रांगण स्थित श्री हनुमान मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी
एवं मंदिर परिसर में श्री शिव परिवार की स्थापना का संकल्प लिया गया ।
तथा मंदिर शिखर में स्थापित होने वाले कलश की प्राण प्रतिष्ठा के यजमान बनने हेतु नीलामी गुडी पड़वा के दिन रखने का निर्णय लिया गया ।

3/- होलिका दहन एवं धुरेंडी के उपलक्ष्य में दिनांक २६/०३/२४ दिन सोमवार मंडी नीलामी कार्य बंद रहेगा
एवं मार्च क्लोसिंग के लिए दिनांक 29 मार्च एवं 1 अप्रैल को नीलामी कार्य बंद रखा जाएगा ।

4/- दलाल भाइयों को व्यापार में आ रही समस्याओं पर संघ द्वारा सुझाव एवं निराकरण किए गए ।

5/- बडती धूप को देखते हुए मंडी प्रशासन को रोड में माल ना डलवाने का निवेदन करने का निर्णय लिया गया ।