चिलचिलाती धूप में निकली कमलनाथ की पुत्र वधू
पांडूर्ना क्षेत्र में की किसान मजदूर महिलाओं से बात
अविनाश सिंह।
आ गए चुनाव…. यह शीर्षक मैंने इस खबर में इसलिए दिया है कि किसी ने सच ही कहा है चुनाव आते ही नेताओं के रंग और ढंग दोनों ही बदल जाते हैं। ऐसे नेता जो कई महीनों तक नजर ही नहीं आते वह भी चुनाव आते ही गांव और शहर की गलियों में घूमते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ नजर बुधवार को पांडूर्णा जिले में देखने को मिला जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पुत्रवधू और छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ खेतों में किसान मजदूर महिलाओं के साथ गेहूं की फसल काटती नजर आई यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल कांग्रेस ने मंगलवार को ही नकुलनाथ का नाम छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से फाइनल किया कांग्रेस की दूसरी सूची में नकुलनाथ को छिंदवाड़ा लोकसभा का प्रत्याशी बना दिया गया इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुलनाथ अपनी पत्नी प्रिया नाथ के साथ छिंदवाड़ा दौरे पर है।
बुधवार को प्रिया नाथ पांढुर्णा जिले में दौरे पर थी जहां का यह वीडियो बताया जा रहा है इस वीडियो में प्रिया नाथ खेतों में पहुंचकर किसान मजदूर महिलाओं के साथ गेहूं की फसल काटती नजर आ रही है। हालांकि इसके पहले उन्हें इस तरह का कोई एक्सपीरियंस कभी भी नहीं रहा और गेहूं काटने के पहले प्रियानाथ को महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष किरण चौधरी ने हंसिए से गेहूं काट कर दिखाया उसके बाद प्रिया नाथ ने भी थोड़े गेहूं काटकर पास खड़ी महिला को पकड़ा दिए। लोकसभा चुनाव आ गए हैं और इस तरह के नजारे अब नेताओं के आए दिन देखने को मिलते रहेंगे।
राजनीति खरी खरी