कैसे हुई मौत गोलमोल जवाब आ रहे सामने
तीन दिन पुराना शव होने की आशंका
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में वन विभाग के चौरई रेंज में जो की पूर्व मंडल में आता है। एक तेंदुए का शव मिला है बड़ी बात यह है कि शव लगभग तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है और अब तक वन विभाग को इसकी खबर तक नहीं थी। तेंदुए का शव मिलने के बाद वन विभाग मामले में हीला हवाली करता नजर आ रहा है। तेंदुए की मौत को लेकर गोल-गोल जवाब दिए जा रहे हैं।
पूर्व वन मंडल के चौरई रेंज में पिछले कई दिनों से तेंदुए की मूवमेंट थी लेकिन तेंदुआ कहीं नजर नहीं आ रहा था वन विभाग की सर्चिंग टीम को तेंदुआ नहीं मिला। आखिर मंगलवार को किसी ने सूचना दी की वन क्षेत्र के एक हिस्से में तेंदुए का शव पड़ा हुआ है वन विभाग की टीम ने शव बरामद कर लिया लेकिन उसकी मौत को लेकर स्पष्ट जानकारी वन विभाग नहीं दे पा रहा है। वन विभाग का कहना है कि तेंदुए की मौत आपसी संघर्ष के कारण हुई है इसकी भी केवल संभावनाएं हैं। हालांकि तेंदुए की प्रजाति में आपसी संघर्ष की घटनाएं बहुत कम देखने में आई है फिर तेंदुए की मौत कैसे हुई इस बात को लेकर संदेह उत्पन्न हो गया है।