पीपला नारायण वार, सौसर
मोहगाँव पुलिस ,सम्पूर्ण जिले मे वाहन चेकिंग और हेलमेट को लेकर सदैव चर्चा मे रहती है। आज दोपहर मे फिर मोहगांव पुलिस की सक्रियता वाहन चेकिंग को लेकर देखने को मिली। सदैव चर्चा मे रहने वाली मोहगांव पुलिस का आज जो स्वरूप दिखाई दिया वह पुलिस के सूत्र वाक्य " देश भक्ति और जन सेवा को वस्तुतः चरितार्थ कर रहा था। शासन के दिशा निर्देश के बाद कल दिनांक ३ मार्च को पुलिस और जनता के बिच जो " जन संवाद " कायम किया गया ,उसका वास्तविक स्वरूप देखने को मिला। पुलिस कर्मचारियो का सद व्यवहार निच्छित रूप से पुलिस प्रशासन की छवि को सुधारने मे मददगार सिद्ध होगा। कहते है पुलिस जनता की रक्षा के लिए होती है,लेकिन कुछ लोगो की वजह से पुलिस और जनता के बिच दूरी बढ़ते जा रही है, जरूरत है जनसामान्य को अपराधी न माना जाए क्योकि पुलिस स्टेशन " न्याय का मंदिर " है, पुलिस और जनता के बिच जनसंवाद अपराध पर निंयत्रण रखने मे सहयोग करेगा। मोहगाँव पुलिस की पहल स्वागत योग्य है, लेकिन केवल हेलमेट चेकिंग अवैध वसूली का केंद्र ना बने ,साथ ही ओवरलोड़ रेत के वाहनो पर भी कार्यवाही हो, कानून की पाठशाला मे सबके साथ न्याय बराबर हो, तभी पुलिस और जनता के बिच सार्थक जनसंवाद कायम होगा और लोग निर्भीक होकर न्याय की दहलीज पर कदम रखेंगे।