Love angal : बुआ की बेटी की मामा के बेटे से शादी
तीन मौत लेकिन अब तक हत्या का प्रकरण भी दर्ज नहीं
Episode 01 – छिंदवाड़ा। नए साल का दूसरा हफ्ता एक परिवार के लिए मौत बनकर सामने आया। नए साल के दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही इस परिवार की चाय की दुकान में एक मिठाई का डिब्बा लावारिस हालत में रखा हुआ दिखाई दिया। होटल के मालिक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने लगभग पूरा दिन इस मिठाई के डिब्बे को भूल कर जाने वाले के आने का इंतजार किया। लेकिन मिठाई का डिब्बा लेने कोई नहीं आया। आखिरकार इस चाय की दुकान को चलाने वाले बुजुर्ग ने अपने 57 वर्षीय बेटे दशरथ को यह बात बताई की कोई दुकान में एक मिठाई का डिब्बा भूल कर चला गया है। दशरथ जो कि जल संसाधन विभाग में काम करता था। उसने डब्बा खोलकर जांच की तो मिठाई ताजी थी। लेकिन दशरथ को यह नहीं पता था की नई साल का यह गुमनाम तोहफा उनके परिवार के लिए साक्षात यमराज का आदेश लेकर आया है। सबसे पहले दशरथ ने ही मिठाई को चखा और उसके बाद एक-एक करके लगभग पूरे परिवार ने उस मिठाई का सेवन किया।
यह कहानी किसी पिक्चर की नहीं है बल्कि यह कहानी है छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव शहर की। जहां जनवरी 2026 की 9 तारीख को मिठाई मौत बनकर कथुरिया परिवार के घर पहुंची और इस मिठाई ने तीन लोगों की जान ले ली। हालांकि मिठाई खाने के बाद 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे लेकिन तीन लोग किसी तरह से बचा लिए गए फिर भी इस मिठाई के माध्यम से 70 वर्षीय बुजुर्ग, एरिगेशन का कर्मचारी दशरथ और उसकी 20 साल की बेटी की हत्या कर दी गई। और तीन लोगों की रहस्यमई हत्या में आज तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अब तक इस पूरे मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। हत्या के इस पूरे मामले में कई एंगल पर जांच जरूर चल रही है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे हत्यारे के पकड़े जाने की संभावना भी समाप्त होती दिखाई देने लगी है। इस ट्रिपल मर्डर के मामले में अब तक पुलिस केवल संभावनाओं पर ही चल रही है।
मिठाई की जांच में मिला आर्सेनिक, फिर भी एफआईआर नहीं !
जिस मिठाई से तीन लोगों की जान गई उस मिठाई की जांच फूड एडल्टरेशन डिपार्टमेंट ने की और लगभग 8 दिन बाद मिठाई की जांच की जो रिपोर्ट सामने आई। उसमें साफ बताया गया कि मिठाई में आर्सेनिक नामक रसायन पाया गया है। यह वही रसायन है जो चूहा मार दवा और दीमक मारने के पाउडर में मिलाया जाता है। आर्सेनिक इतना जहरीला होता है कि उसे बहुत कम मात्रा में चूहा मार दावा में मिलाया जाता है। लेकिन मिठाई में आर्सेनिक की भरपूर मात्रा पाई गई है। बा वजूद इसके अब तक पुलिस ने इस ट्रिपल मर्डर के मामले को हत्या नहीं माना है। पुलिस अब भी मृतकों के विसरा रिपोर्ट के आने की का इंतजार कर रही है। विसरा रिपोर्ट में जहर पाया गया तो जुन्नारदेव पुलिस इस ट्रिपल मर्डर के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करेगी। फिलहाल तो केवल मर्ग कायम कर पुलिस संभावनाओं पर ही जांच में लगी हुई है । हालांकि पुलिस अब तक कई लोगों से इस पूरे मामले में पूछताछ कर चुकी है। सीसीटीवी कंगाल चुकी है। कि किसने मिठाई का डिब्बा चाय की दुकान पर रखा, मिठाई कहां से खरीदी गई ,आर्सेनिक कहां से खरीदा गया। इस पूरे मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं और पुलिस केवल इतनी बयान बाजी में लगी हुई है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा। लेकिन हकीकत कुछ और है की पुलिस के पास अभी इस हत्याकांड के आरोपियों की कोई जानकारी नहीं है।
लव ऐंगल तो नहीं हत्या का कारण, बेटी की हुई है मौत !
हत्याकांड में तीसरी मौत पर सबसे ज्यादा संदेह है की सुई घूम रही है। वह तीसरी मौत है कथुरिया परिवार की वह बेटी जिसने अपने सगे मामा के बेटे से प्रेम विवाह किया था। इस विवाह से दोनों ही परिवार खुश नहीं थे । पुलिस सूत्रों की माने तो जिस विवाहिता की मौत हुई उसकी प्रेम कहानी रिश्तो के इर्द-गिर्द ही घूमती है। मृतिका का प्रेम संबंध अपने सगे मामा के लड़के से हो गया। और प्रेम इतना परवान चढ़ा की दोनों ने विवाह कर लिया। इस विवाह से दोनों के दोनों ही परिवार खुश नहीं थे। लेकिन फिर भी लड़की अपने पति के साथ जो कि उसके रिश्ते का भाई भी लगता था उसके घर पर रहने लगी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले या कुछ महीना पहले ही युवती अपने मायके वापस लौटी थी। और मामा के परिवार पर आरोप भी लगाए थे कि वह उसके साथ मारपीट और प्रताड़ना जैसे काम कर रहे हैं। उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। और इसीलिए युवती वापस अपने घर लौट गई थी। पुलिस इस मामले में भी जांच में जुटी हुई है की कहीं पारिवारिक रंजिश के चलते तो इस हत्याकांड को अंजाम नहीं दिया गया। हालांकि यह केवल एक संभावना हो सकती है कि रिश्तो में रंजिश के चलते हत्या की गई हो। लेकिन अब तक पुलिस को इस संभावना में भी कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस अब भी इस एंगल पर जांच की बात ही कर रही है।
रहस्यमई ट्रिपल मर्डर… Avinash Singh
9406725725/7697930555









