Home अपना शहर भू माफिया : सड़क न लेआउट, दो एकड़ में बेच डाले 60...

भू माफिया : सड़क न लेआउट, दो एकड़ में बेच डाले 60 प्लॉट !

डेवलप्ड कॉलोनी का लेआउट दिखाकर की धोखाधड़ी

नाले पर सड़क बनाने का वादा कर करा दिया इंवेस्टमेंट

छिंदवाड़ा। शहर में भू माफिया का खेल लगातार जारी है। छोटी जमीनों में रेरा और टीएसपी को अंगूठा दिखाते हुए आज भी भू माफिया प्लाट बेचने से बाज नहीं आ रहा है। शहर में कई ऐसी प्रॉपर्टी है। जिसमें भू माफिया ने एक लकीर खींचकर प्लांट भेज दिए। यह सिलसिला शहर की कई प्रॉपर्टी में लगातार जारी है। ना सड़क है, ना लेआउट उसके बाद भी लोगों से इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर प्लाटो के सौदे चल रहे हैं। इसके लिए बाकायदा एक जमीन के छह पार्टनर तैयार किए जाते और एक-एक पार्टनर अलग-अलग लोगों को जमीन की रजिस्ट्री करता है। ऐसा ही एक मामला परतला के पास परासिया रोड पर सामने आया है। जहां सामने की डेवलप्ड कॉलोनी का सपना दिखाकर उसके पीछे की दो एकड़ जमीन में 60 प्लॉट बेच दिए गए। और नगर निगम को खबर तक नहीं।


परासिया रोड परतला में सड़क से दाएं तरफ कुछ दूरी पर भूमिया एक प्रॉपर्टी लोगों को दिखा रहा है। दरअसल इसका पेपर पर एक लेआउट तैयार किया गया है। जिसमें इस प्रॉपर्टी के सामने एक वेल डेवलप्ड कॉलोनी बनाने की बात भू माफिया कर रहा है। और इस प्रॉपर्टी को सिर्फ इन्वेस्टमेंट के नाम पर बेच रहा है। 1000 स्क्वायर फीट से लेकर 15 सौ स्क्वायर फीट तक के प्लाट यहां पर बेचे गए। भू माफिया ने लगभग दो एकड़ जमीन पर 60 प्लाट प्लान किया। जिसमें तीन सड़क निकली गई है जो की कच्ची है। बाकायदा इसका विज्ञापन सोशल मीडिया पर चल रहा है। दलाल लोगों को इस जमीन पर ले जाकर इन्वेस्टमेंट का सपना दिखाते हैं और 800 से 1200 रुपए स्क्वायर फीट तक जमीन बेच देते हैं। जबकि यहां ना लेआउट है और ना सड़क, ना नाली का कोई प्लान है। फिर भी भू माफिया ने अब तक 50 प्लॉट इस जगह पर बेच दिए हैं।

फर्जी प्लाट बेचने में शामिल है 6 पार्टनर सब करते हैं रजिस्ट्री

परासिया रोड पर परतला के पास स्थित इस जमीन को बेचने वाले 6 पार्टनर हैं। दलाल ने खुद बताया कि यह जमीन 6 पार्टनर मिलकर बेच रहे हैं। इस जमीन से लगा हुआ जो नाला है उसके दूसरी तरफ एक डेवलप्ड कॉलोनी बनाने की बात चल रही है । बताया जा रहा है कि जो जमीन भू माफिया बेच रहा है। उस जमीन के लिए सामने वाली डेवलप्ड कॉलोनी से नाले पर सड़क बनाकर कनेक्ट किया जाएगा। तो इस जमीन की कीमत आसमान छूने लगेगी। ऐसी झूठी बातें करके लगभग दो एकड़ जमीन पर प्लॉट बेच दिए गए। और लोगों ने खरीद भी लिए। यह पूरा खेल धोखाधड़ी का है। ना सामने कोई कॉलोनी है, और ना नाले पर कोई सड़क बनना है। बस एक ऐसा भूखंड है जहां पहुंचने का रास्ता भी नहीं है और वहां पर भी जमीन बेची जा रही है।

Epiaode 2 – कौन सी जमीन, कौन कौन पार्टनर और सोशल मीडिया पर कौन सा लेआउट ?

धोखाधड़ी… Avinash Singh
9406725725/7697930555