सांसद ने कमलनाथ को बड़े शेख नकुलनाथ को छोटे शेख कहा
पूर्व सांसद ने खुद को बताया छिंदवाड़ा का बेटा दिया जवाब
छिंदवाड़ा। पिछले दिनों छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ और नकुलनाथ को दुबई के शेख की संज्ञा देते हुए आरोप लगाया कि कमलनाथ और नकुलनाथ दुबई के शेख हो गए हैं। और अब वह कहीं नजर नहीं आते उन्होंने कमलनाथ को बड़ा शेख और नकुलनाथ को छोटा शेख कहा है। अपने आरोपों के साथ-साथ अब सांसद विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ को बड़े शेख और नकुलनाथ को छोटे शेख कहकर संबोधित करते हैं। 17 अगस्त को हुई पत्रकार वार्ता में भी सांसद विवेक बंटी साहू ने साफ कहा कि जो दुबई में रहता है उसे शेख कहते हैं और इसमें मैंने कुछ गलत नहीं कहा है। इन आरोपों के बीच छिंदवाड़ा पहुंचे जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने पत्रकार वार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे छिंदवाड़ा के बेटे हैं और किसानों की यूरिया की समस्या पर आज यहां आंदोलन कर रहे हैं। दुबई में उनका छोटा भाई रहता है और वह वहां आते जाते रहते हैं। इसमें शेख वाली कौन सी बात हुई। दिव्या भारत समाचार में इस राजनीतिक घमासान को बड़ी प्रमुखता से उठाया है। क्योंकि अब तक इस मामले में सांसद विवेक बंटी साहू के आरोप और पूर्व सांसद नकुलनाथ का जवाब कहीं नजर नहीं आया है। जो दिव्य भारत समाचार आपके लिए लाया है।
कमलनाथ के छोटे पुत्र बकुलनाथ रहते हैं दुबई में
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और के छोटे पुत्र और पूर्व सांसद नकुलनाथ के छोटे भाई बकुलनाथ पिछले कई वर्षों से दुबई में रह रहे हैं। वे दुबई से ही अपना कारोबार संचालित करते हैं। यही कारण है कि अक्सर कमलनाथ और नकुलनाथ का दुबई आना जाना लगा रहता है। लेकिन अब सांसद विवेक बंटी साहू के आरोप के बाद एक नई बहस छिड़ गई है कि क्या वाकई में कमलनाथ और नकुलनाथ दुबई के शेख हो गए हैं। इस बात पर लगातार शहर में चर्चे चल रहे हैं।
राजनीति… Avinash Singh
9406725725/7697930555









