बिना अनुमति निकाली नाली खेत मालिकों ने बंद की
अब कॉलोनी में भर रहा सेप्टिक टैंक का गंदा पानी
Episosd – 1
छिंदवाड़ा। शहर में अवैध कॉलोनी का जाल तो फेल ही रहा है। इसके अलावा जिन कॉलोनी को रेरा से अप्रूव्ड कराया जा रहा है उन कॉलोनी में भी रेरा के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। कॉलोनी बनाने वाले रेरा से अप्रूवल तो ले लेते हैं लेकिन उसके बाद कॉलोनी में जो सुविधा रहवासियों को मिलनी चाहिए उन सुविधाओं की तरफ कॉलोनी के मालिकों का कोई ध्यान नहीं है। या यू कहे की इन सुविधाओं के नाम पर महंगे प्लांट बेचकर कॉलोनी के मालिक करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के बंसल रेजीडेंसी में सामने आया। हालांकि इस कॉलोनी के मालिक बहुत पुराने कॉलोनाइजर है। इन्होंने 2014 से पहले ही बंसल 1 कॉलोनी का निर्माण कर लिया था। और 2017 के बाद बंसल 2 का निर्माण किया गया । लेकिन दोनों ही कॉलोनी में सीवरेज जैसी सबसे आवश्यक चीजों की कमी नजर आई। जब कॉलोनी के रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत की। कॉलोनी में घरों का और सेप्टिक टैंक का गंदा पानी जमा हो रहा है जिससे गंदगी मच्छर और बीमारी फैल रही है।
वीडियो में देखिए कॉलोनी का सच..👇
रेरा के नियमों को ताक पर रख कर कॉलोनी का निर्माण
बंसल रेजीडेंसी में रेरा कानून को ताक पर रखकर कॉलोनी का निर्माण किया गया है। यहां रेरा के नियमों के तहत जो सुविधाएं रहवासियों को दिए जाने की बात कागजों में कही गई है। वह केवल अपने कागजों में ही है। यह बात तब पता चली जब दिव्य भारत समाचार की टीम ने बंसल रेजिडेंसी का दौरा किया। यहां लोगों ने तो अपनी समस्या बताई लेकिन कॉलोनी का नजारा देखने के बाद यह बात साफ हो गई की सरकार को किस तरह से चूना लगाकर कॉलोनी का निर्माण किया गया है। हालांकि इस पूरे मामले में फिलहाल समस्या केवल सीवरेज सिस्टम की है। जो कॉलोनी के मालिक को कॉलोनी बनाने के साथ ही बनाना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। दूसरे के खेतों से नाली निकाल दी गई और जब उन्होंने अपने प्राइवेट प्रॉपर्टी से नाली बंद की तो कॉलोनी में सीवरेज का गंदा पानी जमा होने लगा। जो लोगों के घरों तक जा रहा है। इस पूरे मामले में दिव्य भारत समाचार की टीम ने कॉलोनी वालों से बात की और कॉलोनी की हकीकत जानी।
Episode -2 =बंसल रेजीडेंसी 1 और बंसल रेजिडेंसी 2 का झोल ।
कॉलोनाइजर और कलाकारी…
Avinash Singh
9406725725/7697930555









