Home अपना शहर वीर मेमोरियल फाउंडेशन ने एमपीईबी कॉलोनी चंदनगांव में किया पौधारोपण

वीर मेमोरियल फाउंडेशन ने एमपीईबी कॉलोनी चंदनगांव में किया पौधारोपण

बच्चों ने किया पौधारोपण, पार्षद, क्षेत्रवासी रहे मौजूद

फाउंडेशन ने बच्चों को समझाया पौधारोपण का महत्व

छिंदवाड़ा। स्वास्थ्य, सेवा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता के लिए कृत संकल्पित वीर मेमोरियल फाउंडेशन ने रविवार 6 जुलाई से अपने पर्यावरण संरक्षण अभियान की शुरुआत की। अभियान के पहले चरण में चंदनगांव स्थित एमपीईबी कॉलोनी के ओपन एरिया में पौधारोपण किया गया । यह पौधारोपण बच्चों के माध्यम से किया गया है। फाउंडेशन के सदस्यों, क्षेत्र वासियों, क्षेत्रीय पार्षद सहित क्षेत्र के बच्चों के साथ कॉलोनी के ओपन एरिया में पौधारोपण कर बच्चों को पौधारोपण के महत्व को समझाया गया।
फाउंडेशन के फाउंडर रविकांत अहिरवार ने बच्चों को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना आगे चलकर आपको एक बेहतर पर्यावरण प्रेमी बना सकता है। पर्यावरण हमें ऑक्सीजन उत्पादन,जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण एवं शांति प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है अपने आस पास हरियाली का महत्व भी फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों को समझाया । पौधारोपण के दौरान सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी और बच्चे मौजूद रहे। उन्होंने फाउंडेशन के द्वारा किए गए पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी कामता प्रसाद अहिरवार क्षेत्रीय पार्षद दिवाकर सदारंग, पूर्व पार्षद योगेश सदारंग, पर्यावरण प्रेमी प्रवीण नासेरी, नरेंद्र सोनारे ,विजय गावंडे, विक्रांत अहिरवार , अलोनकर जी, रोशन सिगंनापुरे सहित फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण व पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

शहर की कॉलोनियों में पौधारोपण का उद्देश्य, हराभरा रहेगा शहर

वीरमेमोरियल फाउंडेशन ने अपने पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत शहर से ही की है। शहर की विभिन्न कॉलोनी में लगातार पौधारोपण किया जाएगा। इसका कारण यह है कि शहर लगातार बढ़ रहा है और बड़ी-बड़ी इमारतें अस्तित्व में आ रही है। जिसके कारण पर्यावरण को खासा नुकसान हो रहा है। कॉलोनी में ओपन एरिया सहित सड़क के आसपास बहुत सारी जगह होती है। जहां पर पौधारोपण कर पेड़ों को सुरक्षित और संरक्षित रखा जा सकता है । शहर के भीतर कॉलोनी में पौधारोपण से पर्यावरण को काफी हद तक संरक्षित करने में मदद मिल सकती है । यही कारण है कि बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए कॉलोनी में पौधारोपण किया जा रहा है । ताकि बच्चे उन पौधों का ख्याल भी रख सके जो उन्होंने खुद लगाए हैं।

पर्यावरण संरक्षण… Avinash Singh
9406725725/7697930555