Home जिला भू माफिया डॉक्टर और गुर्गों की गुंडागर्दी, दूसरे के खेत पर कब्जे...

भू माफिया डॉक्टर और गुर्गों की गुंडागर्दी, दूसरे के खेत पर कब्जे का प्रयास !

अवैध कॉलोनी काटने दूसरे के खेत में बना रहे सड़क

गुंडागर्दी के बाद मामला कोतवाली पहुंचा, शिकायत

छिंदवाड़ा। शहर के एक मशहूर डॉक्टर ने इतने रुपए कमा लिए की अब उसके रूपों से जमीनों की खरीद फरोख्त, अवैध कालोनियां, जुआ फड़ और कई अवैध काम संचालित हो रहे है। इसी डॉक्टर के रुपयों से खरीदी गई जमीनों पर अवैध कॉलोनी बनाई जा रही है। और इन कॉलोनी को डेवलप करने के लिए क्षेत्र में गुंडागर्दी भी शुरू हो गई है। यह मशहूर डॉक्टर अपने रुपयों का इस्तेमाल अपने कुछ गुर्गों के माध्यम से शहर में कर रहा है। कई जगह जमीन ने खरीद ली गई है, छिंदवाड़ा और पांढुरना जिले की सीमा पर एक बड़ा जुआ फड़ संचालित किया जा रहा है, जो इसी डॉक्टर के पैसों से संचालित हो रहा है। इसके अलावा अब अवैध कॉलोनी को डेवलप करने के लिए गुंडागर्दी भी शुरू हो गई है।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब कोतवाली थाने में शिकायत हुई जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उसके साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं। उसके खेत से एक सड़क बनाने का प्रयास कर रहे हैं जो पीछे की जमीन तक जाती है। जबकि उसके खेत से केवल पगडंडी है जो किसानों को अपने खेतों तक जाने के लिए बनाई गई है। उसके खेत से सड़क नहीं बनाई जा सकती। इस शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर के गुर्गो को कोतवाली बुलाया। हालांकि अभी मामले की जांच जारी है। लेकिन सवाल यहां यह है कि एक अवैध कॉलोनी का निर्माण करने के लिए किसी दूसरे के खेत पर सड़क बनाने के लिए जो गुंडागर्दी की जा रही है वह शहर की फिजा को बिगाड़ रही है।

दूसरे के खेत में डालने लगे मुरम तब शुरू हुआ विवाद

शहर के कथित मशहूर डॉक्टर के गुर्गे चंडनगांव क्षेत्र में एक जमीन में अवैध कॉलोनी का निर्माण करने की तैयारी कर रहे हैं । पिछले कई महीनो से इस बात के लिए प्रयासरत है कि उन्हें इस जमीन तक जाने के लिए सड़क मिल जाए। लेकिन इस बार डॉक्टर के गुर्गों ने तब हद कर दी जब एक दूसरे व्यक्ति की जमीन से सड़क बनाने के लिए हाईवा से खेत में मुरम डलवाना शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी खेत मालिक को लगी तो खेत मालिक ने विरोध जताया और अपने खेत से सड़क बनाने से रोकने का प्रयास किया । पहले तो खेत में मटेरियल डालना बंद कर दिया गया लेकिन उसके बाद फिर दूसरा और तीसरा हाईवा मुरम लेकर खेत में पहुंच गया। खेत मालिक ने इस मामले में अपने खेत से एक नाली निकलवाई जिससे कि यह मामला यहीं खत्म हो जाए । लेकिन डॉक्टर के गुर्गों ने वहां गुंडागर्दी शुरू कर दी और कई असामाजिक तत्वों को जमा कर खेत मालिक को धमकाने लगे। गुंडागर्दी से डरे खेत मालिक को थाना कोतवाली में इस मामले की शिकायत करनी पड़ी और मामला कोतवाली पहुंचा।

डॉक्टर के रुपए जमीन से लेकर जुआ फड़ तक में

डॉक्टर को लोग धरती का भगवान मानते हैं, क्योंकि डॉक्टर अपने मरीज की जान बचाने का हर संभव प्रयास करता है और उसकी बीमारी को सुधरता है। इसलिए डॉक्टर का दर्जा धरती के भगवान की तरह है। हालांकि आज के व्यवसायिक युग में डॉक्टर की परिभाषा बदल चुकी है। लेकिन फिर भी ज्यादातर डॉक्टर कमाए गए रुपयों को अपने ही चिकित्सा के क्षेत्र में लगाने का प्रयास करते हैं । लेकिन शहर का यह डॉक्टर जिसकी आज हम बात कर रहे हैं । उसने अपने रुपयों को भू माफिया के जरिए शहर में और शहर के आसपास कई जमीनों को खरीदने में लगाया । इन जमीनों पर अवैध कालोनियां काटने का प्रयास भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसी डॉक्टर के रुपयों से चंदन गांव क्षेत्र में करोड़ों की एक कार एसेसरीज की दुकान और छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले की सीमा पर एक जुआ पर भी संचालित हो रहा है। बड़ी बात यह है कि इस फड़ पर आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जबकि डॉक्टर के गुर्गे लगातार फड़ संचालित कर नाल काट रहे है।

Episode – 2 -: कौन है भू माफिया डॉक्टर ?

अवैध कारोबार और गुंडागर्दी…Avinash Singh
9406725725/7697930555