Home अपना शहर अतिक्रमण : 3 दिन का अल्टीमेटम, 1 दिन बचा, खुद हटा ले...

अतिक्रमण : 3 दिन का अल्टीमेटम, 1 दिन बचा, खुद हटा ले वर्ना…!

स्थाई दुकानदारों को भी हटाना पड़ेगा दुकान के बाहर का सामान

यातायात सुधारने निगम और जिला प्रशासन का संयुक्त अभियान

छिंदवाड़ा । नगर निगम और जिला प्रशासन के संयुक्त अभियान अतिक्रमण मुक्त शहर के अल्टीमेटम का आज आखिरी दिन है। 31 मई को नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम सुधीर जैन और कमिश्नर सीपी राय ने शहर के अतिक्रमण करियों को चार दिन का समय दिया था। जिसमें से तीन दिन बीत हो चुके हैं। और अब केवल एक दिन बाकी है। आज भी आपने अपना अवैध कब्जा नहीं हटाया तो कल आपका सामान, आपकी गुमठी और कॉरिडोर में लगा आपकी दुकानों का सजावट जप्त की जा सकती है। शहर में बिगड़ते यातायात बढ़ती वाहनों और अतिक्रमण से सकरी होती सड़कों को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम नेक संयुक्त अभियान की शुरुआत की है। यह शुरुआत 4 जून से 14 जून तक लगातार चलेंगी और इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गो, शॉपिंग कंपलेक्स, मानसरोवर कांप्लेक्स, धनवंतरी कंपलेक्स, बुधवारी बाजार, गोलगंज, शनिचरा बाजार, श्याम टॉकीज, फवारा चौक सहित ऐसे सभी क्षेत्र के अतिक्रमण हटाए जाएंगे जहां पर यातायात प्रभावित हो रहा है।

इसके लिए नगर निगम और जिला प्रशासन ने 31 मई को चार दिन का अल्टीमेटम शहर में सड़क पर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे अतिक्रमण करियों को दिया था। जिसमें केवल एक दिन बाकी है। आज 3 जून है और 4 जून से शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। जिन लोगों ने खुद ही अपने अतिक्रमण हटा लिए वह तो ठीक है । लेकिन जो लोग अब तक सड़क और कॉरिडोर पर कब्जा किए बैठे हैं। उनके सामान कल से जप्त करना शुरू कर दिए जाएंगे। यह कार्रवाई लगातार 10 दिनों तक चलेगी और इसके बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जहां से अतिक्रमण हटाया गया है वहां पर दोबारा अतिक्रमण न हो । यदि ऐसा होता है तो अतिक्रमण करियों पर मोटा जुर्माना किया जाएगा।

कॉम्प्लेक्स के कॉरिडोर, दुकानों के सामने का सामान भी होगा जप्त

शहर में अतिक्रमण हटाने की इस मुहीम के दौरान मानसरोवर कांप्लेक्स, धनवंतरी कंपलेक्स फवारा चौक, बुधवारी बाजार क्षेत्र , शनिचरा बाजार, गांधी गंज सहित अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में परिसर के कॉरिडोर , दुकानों के सामने रखा सामान और दुकानों के सामने खोली गई अवैध दुकान सभी का सामान जप्त किया जाएगा। एसडीएम सुधीर जैन ने स्पष्ट किया है कि यातायात सुधारने के लिए सभी अतिक्रमण करियों को एक नजर से देखा जाएगा। शहर में पार्किंग के अलावा कॉरिडोर में चलने के लिए खुली हुई जगह पर जो अतिक्रमण किया गया है । उसे अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। ताकि शहर में पूरी तरह से अतिक्रमण को हटाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।

गुमठियां हटेंगी, तत्काल होगा प्लांटेशन, शहर बनेगा सुंदर

शहर के विभिन्न बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटा कर लोगों ने अपनी गुमटियां लगा ली। इनमें कई स्थान ऐसे हैं जहां पर सरकारी कार्यालय की बाउंड्री वॉल से लगकर गुमठियां लगाई गई इसके अलावा कई ऐसे भी क्षेत्र है जहां पर गुमठियां लगाकर व्यापार किया जा रहा है। 4 जून के बाद से लगातार शहर में लगी अवैध गुमटियां हटाई जाएगी और इन गुमटियों के स्थान पर प्लांटेशन किया जाएगा। ताकि शहर को हरा भरा और सुंदर बनाया जा सके। यह कार्रवाई लगातार चलेंगी और जिस स्थान से गुमठियां हटाई गई है । उस स्थान पर यदि दोबारा गुमठियां लगाई गई तो गुमटी धारकों के खिलाफ एफआईआर तक करने का प्रावधान किया जाएगा।

आज है आखरी दिन हटा लो गुमठियां और अवैध कब्जा

शहर में सड़कों पर बाजार में परिसर में और व्यावसायिक परिसरों में किए गए अतिक्रमण करियों को दिए गए समय का आज आखिरी दिन है। कल से नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर देगी और इस दौरान हर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी । और अल्टीमेटम देने के बाद नगर निगम अब अतिक्रमण करियों का सामान जप्त करने की कार्रवाई करेगी। जिसको लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। बड़ी बात यह है कि यह कार्रवाई यातायात सुधारने के लिए की जा रही है। इसका बड़ा कारण यह है कि शहर में अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था सुधारने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और अतिक्रमण के कारण यातायात और दुर्घटनाएं लगातार हो रही है।

कार्रवाई… Avinash Singh
9406725725/7697930555