शहर में दर्जन भर से ज्यादा को फंसाया, की ब्लैकमेलिंग
प्यार में खुद को बताती है प्रेग्नेंट, फिर शुरू होता है खेल
Episode -1
छिंदवाड़ा । जिले में इन दिनों सुंदरियों के प्रेम जाल में फंसकर ब्लैकमेलिंग का शिकार होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सुंदरियों के कई गैंग शहर में सक्रिय है। जिन्होंने रुपए कमाने का आसान तरीका ईजाद कर लिया है। यह कारोबार अब वेश्यावृत्ति से ऊपर उठकर लाखों रुपए की ब्लैकमेलिंग के कारोबार में बदल गया है। युवतियां और महिलाएं सोशल मीडिया माध्यमों से लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाती है और फिर पहले से बिछाए गए जाल में अपने कथित प्रेमी से लाखों रुपए की ठगी युवती या महिला और उसके साथी करते हैं। छिंदवाड़ा शहर में पिछले दो महीने में ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें 68 साल के बुजुर्ग से लेकर 25 से 50 साल के युवा तक प्रेम जाल में फंसकर ठगी का शिकार हुए हैं। कुछ युवतियां अपनी पूरी गैंग के साथ इस काम को अंजाम दे रही है तो कुछ अकेले ही रसूखदार और रईसों को करोड़ों का चूना लगा चुकी है। हवस के अधीन पुरुष इन महिलाओं के जाल में फंस जाते हैं और बाद में लाखों रुपए से घाट उतार जाते हैं। हनी ट्रैप के इन मामलों में आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं एक ऐसी महिला की जो जिले के बाहर से आकर छिंदवाड़ा शहर में रह रही है। काली कार में सवार यह युवती या यूं कहें कि एक महिला शहर के कई रसूखदारों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शिकार बन चुकी है । यह महिला प्रेम संबंध बनने के एक-दो महीने बाद ही खुद को प्रेग्नेंट बता कर रईसों को ठगना शुरू कर देती है। और लगातार उनसे रुपए ऐंठते रहती है। यह महिला अब तक शहर में ही दर्जन भर से ज्यादा रईसों को अपना शिकार बन चुकी है। जिनसे इसने करोड़ों रुपए कमा लिए हैं।
मीठी मीठी बातें…फोन संबंध और फिर प्रेम संबंध

ब्लैकमेलिंग का यह खेल शुरू होता है हनी ट्रैप से। पहले सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए आपस में बातचीत शुरू की जाती है। फिर मोबाइल नंबर एक्सचेंज होते हैं। और शुरू होता है मीठी-मीठी बातों का दौर। जिसमें हवस के अधीन पुरुष इस हनी ट्रैप में फसता जाता है। मीठी-मीठी बातों के बाद फोन संबंध और फिर अंततः बात प्रेम संबंध बनाने तक पहुंच जाती है। और फिर लगातार महिला अपना शरीर शिकार को परोसती रहती है। आज के एपिसोड में हम जिस महिला की बात कर रहे हैं वह महिला इस काम में माहिर है । इस महिला के शिकार ज्यादातर शादीशुदा रईस होते हैं। महिला एक दो महीने के प्रेम संबंधों के बाद ही खुद को प्रेग्नेंट बताकर अपने कथित प्रेमी को शादी करने के लिए कहती है। और फिर शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का दौर। खुद को अबला नारी बताकर यह महिला अपने शिकार से उसकी औकात से ज्यादा रुपए वसूल कर लेती है।
हर दिन सिवनी जाती है काली कार, पत्ते खेलने का भी शौक
दूसरे जिले से छिंदवाड़ा आकर बसी इस महिला के शौक भी बड़े शानदार हैं। रईसों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर इस महिला ने जो रुपए कमाए हैं उसमें से आधे से ज्यादा रुपए शेयर बाजार में लगा दिए। इसके अलावा महिला को पत्ते खेलने का भी शौक है। जुआ खेलने के लिए महिला हर दिन अपनी टाटा की काली कर में सवार होकर सिवनी तक जाती है । उसके साथ एक ड्राइवर भी होता है। यह ड्राइवर उसे सिवनी तक लेकर जाता है जहां महिला जुआ भी खेलती है और साथ ही नए शिकार की तलाश भी करती है। यह महिला छिंदवाड़ा शहर में रह रही है और लगभग हर 2 महीने में एक शिकार कर रही है। जिससे लाखों रुपए इसके पास ब्लैकमेलिंग के जरिए आ जाते हैं। इतना ही नहीं इस महिला ने छिंदवाड़ा में दर्जन भर लोगों से ब्लैकमेलिंग करने के अलावा दूसरे शहरों में भी शिकार किए हैं।
फोटो – वीडियो और प्रेग्नेंसी टेस्ट के जरिए ब्लैकमेलिंग
शिकार को प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ लगातार 1 से 3 महीने तक प्रेम संबंध बनाने वाली यह महिला आखिर में अपना दांव खेलती है। सबसे पहले वह मेडिकल स्टोर में मिलने वाली प्रेगनेंसी टेस्ट स्ट्रिप का उपयोग करती है। जिसकी दो लकीरें यह दिखाती है कि महिला प्रेग्नेंट है। फिर यह स्ट्रिप की तस्वीर शिकार को भेजी जाती है। उसके बाद शुरू होता है घर में रहने, साथ रहने और शादी करने का नाटक। इस पूरे नाटक का में उद्देश्य शिकार को ब्लैकमेल करना है । जब शादीशुदा रईस शादी से इनकार करता है तो फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग शुरू हो जाती है। पूरे नाटक में थाने और पुलिस का नाम भी नहीं लिया जाता है । और अपनी इज्जत बचाने और घर बचाने के लिए रईस रुपए देने के लिए तैयार हो जाता है। किस से कितने रुपए लेना है यह भी महिला तय करती है। एक फॉरेस्ट अधिकारी तो अभी तक महिला को रूपयों की पूर्ति कर रहे हैं।
Episode -2 कौन है यह सुंदरी कहां से आकर छिंदवाड़ा में बसी और कहां रह रही ?
हनी ट्रैप…Avinash Singh
9406725725









