रामनवमी शोभा यात्रा में सांसद को न्योता नहीं, ऐसा पहली बार हुआ
नेता जी से लेकर अधिकारी तक की किरकिरी, आमने सामने आए भैया
छिंदवाड़ा । पिछले एक पखवाड़े से जिले में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। संगठन और सत्ता के मद में चूर भाजपा की हालत यह है कि जहां छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में ट्रिपल इंजन की सरकार चलाने का दावा किया जा रहा है। वही हकीकत यह है कि अब नेता , संगठन और जनप्रतिनिधि अलग-अलग दिशाओं में चल रहे हैं । एक दूसरे से मिलना तो दूर की बात है। संगठन के कार्यक्रमों में तक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति नजर नहीं आ रही। पिछले एक पखवाड़े में ऐसे कई घटनाक्रम घटित हुए जो जिले की जनता को जानना जरूरी है। एक-एक करके हम सभी घटनाक्रम आपको बता रहे हैं जो पिछले 15 दिनों के दौरान घटित हुए है….
सांसद को नहीं मिला न्योता :-
छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय सीट के सांसद विवेक बंटी साहू को अब तक भाजपा जिले का बेटा बताती आई है। लेकिन हाल ही में रामनवमी पर हिंदू उत्सव समिति के द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा का निमंत्रण जिले के लाडले सांसद विवेक बंटी साहू को नहीं दिया गया । जबकि विवेक बंटी साहू ने अपने समर्थकों से अलग-अलग शोभायात्रा निकालने के निर्देश दिए और उसमें शामिल भी हुए । बड़ी बात यह है कि 2012 से हिंदू उत्सव समिति सक्रिय जिसमें भाजपा कांग्रेस सहित लगभग सभी राजनीतिक संगठन और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल है। हालांकि हिंदू उत्सव समिति में भी भाजपा का पड़ला भारी है फिर भी सांसद विवेक बंटी साहू को न्योता नहीं दिया गया। लेकिन 2012 से लेकर 2024 तक सांसद रहे कमलनाथ और नकुलनाथ को हर बार हिंदू उत्सव समिति के रामनवमी उत्सव का न्योता मिलता रहा है । 2024 में तो कमलनाथ और नकुलनाथ ने अपने हेलीकॉप्टर से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा तक की थी। लेकिन छिंदवाड़ा के वर्तमान सांसद को यह मौका नहीं मिल सका।
कार्यालय में मनाया स्थापना दिवस :-
6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस था और स्थापना दिवस पर जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव सहित संगठन के कई नेताओं ने शामिल होकर स्थापना दिवस के आयोजन किया। लेकिन इस आयोजन से भी सांसद विवेक बंटी साहू गायब नजर आए। पड़ताल की गई तो पता चला कि सांसद उस दिन भी शहर में ही थे और उन्होंने अपने कार्यालय की छत पर झंडा वंदन कर स्थापना दिवस मनाया। इस घटना ने भी नेताओं की आपसी सामंजस्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए।
शराब दुकान पर आमने सामने भैया :-
लोकसभा चुनाव में साथ आए पुराने मित्र दीपक सक्सेना और सांसद विवेक बंटी साहू के बीच खटास भी पखवाड़े के बीच देखने को मिली। दरअसल रोहना शराब दुकान का संचालन अब तक छोटे पटेल के इशारे पर होता रहा। लेकिन जैसे ही उमरेड ग्रुप में आई रोहना शराब दुकान का ठेका दूसरे ठेकेदार को मिला तो पटेल साहब के आत्मसम्मान पर बात आ गई। छोटे पटेल ने इस बात को लेकर जमकर हंगामा मचाया और दुकान रोहना में नहीं खुलने दी। लेकिन इस घटनाक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू और दीपक सक्सेना के बीच की खटास खुलकर दिखाई दी। यह आरोप भी लगे कि रोहना शराब दुकान का ठेका सांसद के इशारे पर लिया गया है। हालांकि इस बात में सच्चाई है या नहीं इस बात का दावा हम नहीं करते।
नेताजी को सरेआम फटकार :-
रोहना शराब दुकान को लेकर बड़े पटेल और छोटे पटेल छिंदवाड़ा प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से भी मिले। इस दौरान जब छोटे पटेल प्रभारी मंत्री के कक्ष के बाहर उनसे मिलने का इंतजार कर रहे थे । तभी शहर के एक बढ़ बोले नेताजी ने उन्हें सिख दे डाली । लेकिन शहर के बीचो-बीच हिंदूवादी नेतागिरी करने वाले नेता जी को यह सीख देना भारी पड़ गया। और छोटे पटेल ने उन पर अपना पूरा गुस्सा उतार दिया। सरेआम 100 – 200 लोगों के बीच नेताजी को जमकर फटकार सुनने को मिली । यहां तक की उन्हें अपनी औकात में रहने की हिदायत तक दे दी गई।
भाजपा में भैया के एक साल पूरे :-
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना लोकसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। इस बात को एक साल पूरे हो चुके है और हाल ही में नेताओं ने इस बात को लेकर दीपक भैया को शुभकामनाएं भी दी। भाजपा में 1 साल पूरे होने पर रोहाना दरबार में जिला भाजपा अध्यक्ष सहित संगठन में दिखाई दे रही पुरानी भाजपा की पूरी टीम नजर आई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई । लेकिन यहां भी सांसद विवेक बंटी साहू का कोई फोटो वायरल नहीं हुआ जिसमें वह भैया को बधाई देते नजर आ रहे हो।
सरदार जी पर ली चुटकी :-
सोमवार को नागपुर रोड पर अशोक लीलैंड कमर्शियल का शुभारंभ डोडआनी परिवार ने किया। इस दौरान भी जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव सहित संगठन पर कब्जा जमाए बैठी पुरानी भाजपा की पूरी टीम नजर आई। और इस टीम के साथ नजर आए सांसद विवेक बंटी साहू के खास समर्थक परमजीत सिंह विज। भाजपा संगठन और पुरानी टीम के साथ दिखाई दिए सरदार जी को लेकर शहर में चर्चाओं का दौर चल रहा है। यहां तक की खुद सरदार जी से इस बात पर चुटकी ली जा रही है।
अधिकारी की सांसे फूली :-
यह मौका था प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के द्वारा पीजी कॉलेज में विज्ञान भवन के उद्घाटन का। दरअसल विज्ञान भवन का काम अभी पूरा नहीं हुआ । विज्ञान भवन अधूरा है और वहां काम चल रहा है। लेकिन अपने नंबर बढ़ाने के चक्कर में अधिकारी महोदय ने विज्ञान भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम भी प्रभारी मंत्री का फिक्स कर दिया । इस बात की जानकारी पीजी कॉलेज प्रबंधन सहित किसी को नहीं थी । आनन फानन में पत्थर गाड़ा गया। और शुभारंभ की तैयारी शुरू हुई । लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक नेता ने अधिकारी महोदय की पूरी हेकड़ी बाहर निकाल दी । और इस बात पर बवाल करने की पूरी तैयारी कर ली। और अधिकारी महोदय की सांस फूल गई लेकिन बाद में प्रदेश स्तर के नेताओं से संपर्क कर इस छात्र नेता को शांत कराया गया। और विज्ञान भवन का उद्घाटन भी संपन्न कर दिया गया।
श्रेय लेने डाली पोस्ट पड़ी फटकार :-
रामनवमी के आयोजन में हर साल हिंदू उत्सव समिति पूरे शहर में सजावट करती है । मानसरोवर कांप्लेक्स और खजरी रोड में अब तक मोबाइल एसोसिएशन सजावट करता आया है । इस बार भी मोबाइल एसोसिएशन ने हिंदू उत्सव समिति से वादा कर लिया कि मानसरोवर कांप्लेक्स और खजरी रोड की सजावट वही करेंगे । लेकिन जिला मोबाइल एसोसिएशन ने इस बार नवरात्र शुरू होने के बाद भी सजावट नहीं की । इस बात का पता जब हिंदू उत्सव समिति को चला तो हिंदू उत्सव समिति ने मेजर अमित देंगे चौक और मानसरोवर कांप्लेक्स में हल्की-फुल्की सजावट की। इस बात का श्रेय लेने के लिए भी मोबाइल एसोसिएशन के नेताजी ने सजावट दिखाते हुए एक पोस्ट डाल दी और मोबाइल एसोसिएशन को श्रेय दिलाने की कोशिश की। जिस पर उन्हें जमकर फटकार सुनने को मिली यहां तक की नेताजी की पूरी हेकड़ी निकाल दी गई। इस बात का असर यह हुआ कि नेताजी ने तत्काल ही सोशल मीडिया पर डाली अपनी वह पोस्ट डिलीट कर दी।
सिटी हलचल… दिव्य भारत समाचार
Avinash Singh
7697930555









