मांधाता कॉलोनी की 12600 वर्ग फुट जमीन का मामला
पब्लिक प्रॉपर्टी पर बिना सुनवाई अधिकारियों ने किया समझौता
पार्ट 1 Episode 5
छिंदवाड़ा। करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम के पहले पार्ट में हमने बात की मेडिकल कॉलेज के पास मांधाता कॉलोनी में स्थित 12600 वर्ग फुट जमीन की। जमीन की रजिस्ट्री एक रसूखदार को की गई है। और न्यायालय में चल रहे इस प्रकरण में अधिकारियों ने बड़ी ही चतुराई से लोक अदालत में मामला रखवाया और करोड़ों की इस पब्लिक प्रॉपर्टी को कौड़ियों के दाम रसूखदार के नाम कर दिया । इस मामले के चार एपिसोड हम पहले बना चुके हैं। जमीन की लगभग पूरी जानकारी इन चारों एपिसोड में हमने आपको दि है। इस जमीन के पांचवें एपिसोड में न्यायालय में किस तरह से अधिकारियों ने लोक अदालत में जमीन रसूखदार को सौंपने का षड्यंत्र रचा और बिना शासन की अनुमति के करोड़ों की जमीन अचल संपत्ति के मामले में समझौता कर लिया। इस की पूरी जानकारी पांचवें एपिसोड के इस वीडियो में हम लेकर आए हैं। इस समाचार के साथ संलग्न वीडियो को सुने और अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें की शहर में नगर निगम रुपए – रुपए के लिए मोहताज है । कर्मचारियों का वेतन नहीं हो पा रहा है और अधिकारियों ने इतना बड़ा खेल कर करोड़ों की जमीन की बंदर बांट कर दी। सवाल सबके लिए है कि क्या पब्लिक प्रॉपर्टी को कौड़ियों के दाम बेचने का अधिकार अधिकारियों को है ? यह सवाल आपके लिए…..
करोड़ों की जमीन…पांचवां एपिसोड
इस मामले में बनाए गए पहले के 4 एपिसोड …
एपिसोड -1 –
एपिसोड -2
एपिसोड -3
एपिसोड -4
भ्रष्टाचार…अविनाश सिंह
7697930555