Home अपना शहर क्या बंद हो जाएगा वर्धमान फ्लोरेंस पार्क का एप्रोच रोड ?

क्या बंद हो जाएगा वर्धमान फ्लोरेंस पार्क का एप्रोच रोड ?

निगम के प्रस्तावित प्रोजेक्ट से खड़े हुए सवाल

रोड से 50 फिट चौड़ा एप्रोच रोड बताकर बेचे प्लाट

छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित कॉलोनी के एप्रोच रोड पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल यह मामला है खजरी आरटीओ रोड पर बने एक कवर्ड कॉलोनी वर्धमान फ्लोरेंस पार्क का। इस कॉलोनी तक जाने के लिए मुख्य सड़क से 50 फीट चौड़ा एप्रोच रोड कॉलोनी के मुख्य गेट तक गया हुआ है। लेकिन अब नगर निगम के प्रस्तावित प्रोजेक्ट के कारण इस गेट पर सवाल खड़े होने लगे हैं। दरअसल इस कॉलोनी के ठीक सामने मुख्य सड़क से लगकर नगर निगम की जमीन है। नगर निगम अपनी जमीन पर एक शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण करने की तैयारी कर रहा है। और शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण हुआ तो क्या यह 50 फीट चौड़ा एप्रोच रोड कवर्ड कॉलोनी वर्धमान फ्लोरेंस पार्क तक जाएगा या रोड की चौड़ाई में कटौती कर दी जाएगी ।

यह बड़ा सवाल इस कॉलोनी को लेकर खड़ा हो गया है। दरअसल खजरी आरटीओ रोड पर एक महंगी कॉलोनी वर्धमान फ्लोरेंस पार्क बनाई गई है इस कॉलोनी में 2500 रुपए वर्ग फुट से लेकर 3000 रुपए वर्ग फुट तक प्लांट बेचे गए यहां तक की कॉलोनी में कई इन्वेस्टर ने भी अपना पैसा लगाया जिनके नाम से प्लांट किए गए और उन प्लांट को इन्वेस्टर ने बेचा। लेकिन ग्राहकों को इस कॉलोनी में 50 फिट का एप्रोच रोड और एंट्रेंस बता कर प्लांट बेचे गए। अब स्थिति है कि नगर निगम ने ठीक वर्धमान फ्लोरेंस पार्क के सामने मुख्य सड़क से लगकर अपनी जमीन पर एक शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने का मामला प्रस्तावित किया है । यह शॉपिंग कंपलेक्स बनता है तो क्या वर्धमान फ्लोरेंस पार्क का 50 फीट चौड़ा एप्रोच रोड बचा रहेगा। या फिर इसमें कटौती कर दी जाएगी यह सवाल उठने लगे और इस कॉलोनी में प्लॉट खरीदने वाले भी अब विक्रेताओं से संबंध में चर्चा करने लगे हैं।

एक होटल का भी हो रहा निर्माण, कहां से मिलेगा रोड

वर्धमान फ्लोरेंस पार्क के मालिकों में से एक इस जमीन पर एक होटल का निर्माण भी कर रहा है। बड़ी बात यह है कि वर्धमान फ्लोरेंस पार्क के लिए ही मुख्य सड़क से कॉलोनी तक जाने के लिए 50 फुट चौड़ा एप्रोच रोड ले लिया । अब क्या इस होटल तक जाने के लिए भी इतना चौड़ा रोड नगर निगम जमीन के मालिकों को देगा। या फिर नगर निगम ने पहले ही जमीन तक जाने के लिए अप्रोच सड़क की चौड़ाई निर्धारित कर रखी है। अगर ऐसा है तो निर्माणाधीन होटल तक जाने के लिए सड़क का मिलना मुश्किल नजर आने लगा है।

एपिसोड 2 – कितना चौड़ा एप्रोच रोड बताकर ली टी एन सी पी से कॉलोनी की अनुमति ?

गोलमाल… अविनाश सिंह
7697930555