Home अपना शहर आदिवासियों की जमीनों पर कटने लगी कॉलोनियां !

आदिवासियों की जमीनों पर कटने लगी कॉलोनियां !

नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, बिना विकास बेच रहे प्लाट

जाने को सड़क तक नहीं फिर भी कवर्ड कॉलोनी के दावे

Episode – 1
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में आदिवासियों की जमीनों को कन्वर्ट करा कर वहां लग्जरी कालोनियां बनाने का काम शुरू हो गया है। बड़ी बात यह है कि आदिवासियों की जिन जमीनों को कौड़ियों के दाम खरीद कर भू माफिया और कॉलोनाइजर कॉलोनी काट रहे हैं। उन कॉलोनी में सुविधाओं के नाम पर सड़क तक उपलब्ध नहीं है। यहां तक की कई कॉलोनी ऐसी है जहां तक पहुंचाने के लिए अवैध सड़क का उपयोग किया जा रहा है। उसके बाद भी कॉलोनाइजर एक डेवलप्ड कॉलोनी में प्लाट बेचने का दावा कर रहा है। हमने परासिया रोड पर पोआमां से थोड़ा आगे रेलवे क्रॉसिंग पर करते ही एक कॉलोनी का बोर्ड देखा। और जब हम उसे कॉलोनी में पहुंचे तो पता चला कि यह कॉलोनी लगभग 6 एकड़ में काटी काटी गई है । यहां कई प्लांट बेच दिए गए हैं। पहले यह जमीन किसी आदिवासी की थी लेकिन आदिवासी से कौड़ियों के दाम यह जमीन खरीदने के बाद अब कॉलोनाइजर इस जमीन पर 900 से हजार रुपए वर्ग फुट में प्लांट बेचकर करोड़ों रुपए कमा रहा है। यह कॉलोनी पूरी तरह से विकसित नहीं की गई है फिर भी यहां प्लाटिंग शुरू हो गई है। एक तरफ नगर निगम अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस तरह की अवैध कॉलोनी पर मेहरबानी भी कर रहा है। जबकि लोग यहां जमीन खरीद कर धोखे का शिकार हो रहे।

देखिए कॉलोनी का सच पूरा वीडियो…

https://youtu.be/FeQsHnLBM?si=CezMvsY6ov7VLj

अवैध कॉलोनी…अविनाश सिंह
7697930555