Home अपराध छिंदवाड़ा पुलिस ने पकड़ा 8 लाख रुपए का गांजा

छिंदवाड़ा पुलिस ने पकड़ा 8 लाख रुपए का गांजा

44 किलो गांजा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार किए

अब जुन्नारदेव से जुड़े तार, रायपुर के रास्ते तस्करी

छिंदवाड़ा। जिले के चर्चित पुनीत शराब कांड के बाद से लगातार छिंदवाड़ा पुलिस शराब और ड्रग्स जैसे अवैध कारोबारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में लगातार सूखे नशे के खिलाफ कार्रवाई हो रही है । अब तक पुलिस ने चार बड़े मामलों में गांजा , ड्रग्स और शराब बरामद की है। एक बार फिर कोतवाली पुलिस की टीम ने चौरई रोड पर तीन लग्जरी कारों को रोक कर तलाशी ली और 6 आरोपियों के साथ 8 लाख रुपए से ज्यादा का गांजा जप्त कर लिया। ड्रग्स के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई में छिंदवाड़ा पुलिस ने एक बार फिर तगड़ी मुखबारी कर 8 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद किया है । पुलिस ने तीन लग्जरी कारों से छह आरोपियों को लगभग 44 किलो 800 ग्राम गांजा तस्करी करते गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह और सीएसपी अजय राणा ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कोतवाली पुलिस की सघन मुखबिरी और ड्रग्स जैसे अवैध कारोबार के खिलाफ चल रही मुहिम के दौरान कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छिंदवाड़ा जबलपुर मार्ग पर तीन लग्जरी कारों को रोका। इन कारों में 6 आरोपी पकड़े गए हैं । और एक कार से लगभग 44 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस गांजे की कीमत 8 लाख 80 हजार से ज्यादा बताई जा रही है ।

इस बार कोयलांचल से जुड़े गांजा तस्करी के तार

कोतवाली पुलिस के द्वारा पकड़े गए गांजा तस्करी के इस मामले में इस बार जिले के कोयलांचल से तार जुड़े कोयलांचल क्षेत्र के चार आरोपी इस बार पकड़े गए जबकि कोयला अंचल के थाना क्षेत्र में गांजे के खिलाफ कारवाइयां लगभग शून्य है। कोतवाली पुलिस उनि नारायण बघेल के नेतृत्व थुनिया भाट कलां के पास तीन सफेद रंग की कारों को घेराबंदी कर रोक गया और 06 व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनसे बरिकी से पूछताछ करने पर (1) हितेश पिता नंदकिशोर विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी तामिया रोड, जुन्नारदेव (2) हरिकृष्णा पिता गणेश राय उम्र 24 वर्ष निवासी दातला (जुन्नारदेव) (3) अखिलेश पिता सुंदर रगड़े उम्र 30 वर्ष निवासी जुन्नारदेव (4) किशन सिंह पिता मुख्यतार सिंह सिद्धू उम्र 46 वर्ष निवासी सरकडा कलां तहसील घनौरा, बदरायू ज्योतिबाफुले जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश (5) मनोज पिता स्व. अर्जुन प्रसाद पासवान उम्र 40 वर्ष हाल निवासी बड़ा अशोक नगर, गुडहारी जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) (6) आदिल पिता स्व. इकबाल अली उम्र 34 वर्ष निवासी जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा) को गिरफ्तार किया गया है।

छिंदवाड़ा – रायपुर स्कूल चेन का संचालक भी राडार में

जिले में गांजे की तस्करी मुख्ता उत्तर उड़ीसा से हो रही है और इसका रास्ता छत्तीसगढ़ से होकर आता है । लेकिन बड़ी बात यह है कि गांजे के छिंदवाड़ा कनेक्शन ज्यादा तगड़े और यही कारण है कि गांजा जैसे घातक मादक पदार्थ के तार छत्तीसगढ़ और छिंदवाड़ा के कनेक्शन से जुड़े हैं। सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ के रायपुर में गांजे की सप्लाई छिंदवाड़ा के तस्करों के द्वारा की जाती है। और इसमें छिंदवाड़ा रायपुर के एक बड़े स्कूल चैन के संचालक शामिल है। छिंदवाड़ा के स्कूल के संचालक की पार्टनरशिप रायपुर में भी है और गांजा और ड्रग्स की लिंक यहां से भी उजागर हो सकती है। सूखे नशे का ये कनेक्शन भी पुलिस रडार पर है।

ऑपरेशन प्रहार…अविनाश सिंह
9406725725