रात से गायब सीलेवानी का युवक, कुएं में चल रही तलाश
अंधेरे में कैसी पार्टी जो देर रात तक चल रही वो भी खेत में
छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित लॉ कॉलेज के पास देर रात पुलिस ने दबिश और इस दबिश का नतीजा यह निकला की सोमवार को सुबह से ही जिले भर के जुआरियों और नाल कटो की नींद हराम हो गई। इसका कारण यह है की रात में जब पुलिस ने दबिश दी तो घटनास्थल पर मौजूद कई लोग वहां से भागे। उनमें से एक सिलवानी का युवक भी शामिल था। जो भागा तो लेकिन फिर मिला नहीं । आखिर सिलेवानी का यह युवक नीरज साहू कहां गया ? और देर रात उस स्थान पर पार्टी चल रही थी तो पुलिस को देखकर भागने की जरूरत क्या थी ? यह सवाल तब उठ खड़े हुए जब जुए पर रेड करने की बात सामने आने के बाद कुछ लोगों ने थाने में एक आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि हम घटनास्थल पर पार्टी कर रहे थे और रात से ही युवक गायब है। आवेदन के बाद पुलिस और जुआरियों के लिए कई सवाल खड़े हो गए हैं। कि आखिर ऐसी कैसी पार्टी थी जो अंधेरे में चल रही थी। जिसका पुलिस रेड से कोई संबंध नहीं था। कल यह बात भी सामने आ सकती है कि पुलिस तो वहां पहुंची ही नहीं। ऐसी कई बातें आज दिन भर के घटनाक्रम में सामने आई। दरअसल सोमवार की सुबह एक बात बड़ी तेजी से फैली की देहात थाना पुलिस ने रिंग रोड पर लॉ कॉलेज के पास एक जुआ फड़ पर देर रात दबिश दी थी । और इस दबिश में जुआ फड़ में मौजूद सीलेवानी का एक युवक कुएं में गिर गया । उसकी कार घटनास्थल के पास खड़ी पाई गई। और उसकी चप्पल भी कुएं के पास मिली । इस खबर के फैलने के पहले ही शहर और आसपास के नाम चीन ज्वारियों का जमावड़ा देहात थाना के सामने लग गया। आखिरकार पुलिस ने कुएं में लापता युवक की तलाश शुरू की है। लेकिन इसी बीच एक आवेदन पुलिस को मिला जिसमें यह कहा गया है की घटना स्थल पर वे लोग पार्टी कर रहे थे और वहीं से युवक लापता हुआ है। यह आवेदन किसके कहने पर दिया गया। इसके पीछे कौन शामिल है और किन नेताओं का इन जुआरियों पर हाथ है । यह खुलासा तो बाद में होगा लेकिन पहले तलाश जारी है उस युवक की जो लापता है। रात तक कुएं में तलाशी ली गई लेकिन युवक का पता नहीं चल सका और मामला अब भी संदिग्ध बना हुआ है।
राजा चौरसिया ने दिया आवेदन कर रहे थे पार्टी
इस पूरे घटनाक्रम में सोमवार को शहर के राजा चौरसिया ने एक आवेदन दिया है। जिसमें उसने यह कहा कि हम कुछ लोग घटनास्थल पर पार्टी कर रहे थे। लेकिन पुलिस का सायरन सुनकर भागे और युवक लापता हो गया। जितने लोगों के नाम आवेदन में दिए गए हैं। सभी कहीं ना कहीं संदिग्ध हैं। और जुआ सट्टा जैसे कारोबार से उनका नाम जोड़ा जा रहा है । राजा चौरसिया ने आवेदन देकर बताया कि प्रजीत चौरसिया, विजय कुकरेजा, नूर खान, जीशान अली, पाली राजपूत,राहुल ठाकुर, समीर खान,रूपेंद्र, नीरज साहू समेत 6 से 7 लोग कारावोह के पीछे पार्टी करने गए थे जहां मनोरंजन के तौर पर वे ताश पत्ते खेल रहे थे। लेकिन पुलिस का सायरन सुनकर वे भागे और युवक लापता हो गया।
तीनों थाना क्षेत्रों में चल रहे जुआ फड़, नेताओं का संरक्षण
छिंदवाड़ा शहर में पुराने जुआरी और नाल कट सक्रिय हो गए हैं। पिछले लगभग 2 महीने से शहर के तीनों थाना क्षेत्र की सीमाओं में जुआ फड़ संचालित हो रहे है। यह जुआ फड़ सुनसान इलाकों, पहाड़ियों और शहर की सीमा के अंदर भी कुछ क्षेत्रों में चल रहे हैं और इन जुआ फंडों को चलाने वाले पुराने नाल कट सक्रिय हैं। जिन पर अब कुछ नेताओं का हाथ हैं। यह वही नेता है जो खुद को बड़े नेताओं का राइट हैंड और लेफ्ट हैंड मानते हैं । और इन्हीं नेताओं के जरिए नाल कटो और जुआरियों को संरक्षण मिल रहा है । देहात थाना क्षेत्र में रात में घटी यह घटना शहर के कई नाल कटों से जुड़ी हुई है। अब भले ही इस मामले को पार्टी का रूप दे दिया जाए। लेकिन युवक जीवित मिलता है तो भी कई सवाल खड़े होते हैं और युवक मृत मिलता है तो फिर यह सवाल खड़ा हो जाएगा की अगर पार्टी चल रही थी तो युवक के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसकी मौत हो गई। हालांकि फिलहाल संभावना यही है कि युवक अपनी मर्जी से गायब हुआ और उसके जीवित रहने की उम्मीद सबसे ज्यादा है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने जिले में चल रहे जुए फड़ और अवैध कारोबार की कलई खोल कर रख दी है। जिस तरह से देहात थाना परिसर में शहर के नाम चीन जुआरियों का जमावड़ा सोमवार को देखा गया। यह बात तो साफ है कि इस पूरे मामले में कुछ तो झोल है जो आगे छुपाया जा सकता है।
संदिग्ध खबर…अविनाश सिंह
9406725725