चल रहे अवैध अहाते, नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
शहर के बीचों बीच पर्दे के पीछे से आहते की एंट्री
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश सरकार ने शराब नीति में बदलाव कर पूरे मध्य प्रदेश में शराब दुकानों के साथ चलाए जाने वाले अहाते बंद कर दिए । लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के आदेश को आबकारी विभाग ने मजाक बना दिया है। एक तरफ तो अहाते बंद करने के बाद मध्य प्रदेश सरकार को पूरे प्रदेश में अहाते से मिलने वाला दो प्रतिशत अतिरिक्त राजस्व बंद हो गया । उसके बाद भी हर शराब दुकान में अघोषित रूप से आहते चल रहे हैं। और आबकारी विभाग आंख बंद किए बैठा है। ठेकेदारों को खुला संरक्षण देकर चलाए जा रहे यह अहाते न सिर्फ सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं । बल्कि शहर के बीचो-बीच मौजूद दुकानों के आसपास का माहौल भी खराब कर रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने शराब दुकानों के साथ चलने वाले अहाते बंद कर दिए। इसका उद्देश्य यह था कि शराब दुकानों के आसपास शराबियों का जमघट ना लगे और माहौल खराब ना हो। साथ ही महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। आबकारी विभाग मध्य प्रदेश शासन के आदेश का मखौल उड़ाता नजर आ रहा है। छिंदवाड़ा का आबकारी अमला हाथ पर हाथ धरे केवल महुआ शराब वालों को ढूंढता नजर आता है। 6 महीने से छिंदवाड़ा में दिल्ली की शराब लाकर बेची जा रही थी और आबकारी अमला को खबर तक नहीं थी ।
एमपी नगर में छात्रा से रेप के बाद बंद किए थे अहाते
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में अहाते बंद करने का फैसला राजधानी में एक छात्रा के साथ हुए बलात्कार के बाद लिया था। दरअसल एमपी नगर की एक शराब दुकान के पास ही अहाता भी था और इसी शराब दुकान के करीब एक छात्रा के साथ बलात्कार किया गया था। इस मामले की जांच में यह बात सामने आई कि जिन आरोपियों ने बलात्कार किया था वह अक्सर शराब दुकान के आसपास देखे जाते थे और अहाते में बैठे रहते थे। शराब पीने के आदि थे। इस जांच की रिपोर्ट जब मुख्यमंत्री तक पहुंची तब अहाते को बंद करने का निर्णय लिया गया।
शहर की हर दुकान में अवैध आहते…
इमलीखेड़ा – नगर निगम सीमा क्षेत्र में आने वाली इमलीखेड़ा शराब दुकान में पहले दुकान के पीछे एक बहुत बड़े क्षेत्र में आहता संचालित होता था। यह अहाता नहीं बल्कि एक पूरा ढाबा था। जिसे मध्य प्रदेश सरकार के आदेश के बाद बंद तो कर दिया गया। लेकिन अब इस दुकान के पीछे पीने पिलाने की पूरी व्यवस्था मौजूद है और देर रात तक यहां शराबी दुकान के पीछे ही शराब पीते नजर आ जाते है।
फव्वारा चौक – शहर के बीचो-बीच स्थित फवारा चौक शराब दुकान जहां से इतवारी बाजार का रास्ता जाता है। महात्मा गांधी के प्रतिमा के ठीक पीछे स्थित इस शराब दुकान के सामने शराबियों का जमावड़ा सुबह 8:00 बजे से लेकर रात के 11:30 तक लगा रहता है । इस दुकान के आसपास मौजूद दुकान अघोषित आहते हैं । जहां खुलेआम शराब पीने की छूट दी जाती है। फव्वारा चौक शराब दुकान के सामने से आम आदमी का निकलना भी मुश्किल है। दुकान के सामने की सड़क खुल अहाता बन गई है।
बस स्टैंड – शहर के बीचो-बीच और पुलिस लाइन के सामने स्थित शहर की सबसे बड़ी शराब दुकान बस स्टैंड शराब दुकान इस दुकान के सामने शराबियों का जमावड़ा तो रहता ही है इसके साथ ही शराब दुकान के ठीक बाजू वाली दुकान में एक पहन के पीछे आता भी संचालित होता है या आटा सामने चने की दुकान नजर आता है लेकिन पीने वालों को पता है की पर्दा हटाते ही उन्हें आराम से बैठकर पीने की व्यवस्था मिल जाएगी।
दिवांचीपूरा कंपोजिट – दिवांची देसी के नाम से एक शराब दुकान शहर के बीच मुख्य सड़क पर अलका टॉकीज के ठीक बाजू में संचालित हो रही है। यह शराब दुकान दीवाचीपुरा कंपोजिट शराब दुकान जो सीधे-सीधे दूसरे वार्ड में संचालित हो रही है। इस दुकान को दीवांचीपुरा के आसपास इसी वार्ड में संचालित होना था । लेकिन इस दुकान को मुख्य सड़क पर संचालित किया जा रहा है। इतना ही नहीं दुकान के आसपास इतना बड़ा क्षेत्र कवर्ड करके रखा गया है। जिसमें कहीं भी बैठकर आराम से शराब पी जा सकती है। इसके मायने यह है कि यह दुकान एक तो गलत जगह संचालित हो रही है और दूसरा इस दुकान में खुलेआम अहाता भी चल रहा है।
पदमकॉम्प्लेक्स – शहर में शराब दुकानों का तीसरा सबसे बड़ा ग्रुप पदम कंपलेक्स शराब दुकान है। इस दुकान में भी खुलेआम अहाता संचालित होता है। दुकान के पीछे आराम से बैठकर पीने की व्यवस्था है और शराब दुकान संचालक के संरक्षण में यह अहाता चल रहा है। इस दुकान के आसपास भी शराबियों का जमावड़ा शाम से ही देखा जा सकता है जो देर रात तक लगा रहता है।
सोनाखार – बाहर स्थित छोरा घाट शराब दुकान भी शहर के युवाओं में सबसे चर्चित शराब दुकान इस शराब दुकान के बाजू में भी खुलेआम आता चलाया जा रहा है और शराबियों के लिए शराब दुकान से शराब खरीदने के बाद खाने-पीने की पूरी सुविधाएं शराब दुकान के बाजू में मौजूद है उसके बाद भी आपका ही हमला आंखें बंद किए हुए है।
परतला कंपोजिट – शहर का तीसरा सबसे बड़ा ग्रुप परतला कंपोजिट शराब दुकान शराब दुकान में एक बड़ा अहाता बनाया गया था । जो दुकान के पीछे ही मौजूद है। सरकार ने अहाते तो बंद कर दिए। लेकिन इस शराब दुकान में बनाया गया यह अहाता आज भी चल रहा है। और यहां लोग बैठकर शराब पी रहे हैं। इसके अलावा शराब दुकान के बाजू में पूरा कवर्ड कैंपस है। जिसमें शराब पीने की पूरी व्यवस्था है।
खाजरी कंपोजिट – बस स्टैंड शराब दुकान ग्रुप की ही खजरी कंपोजिट शराब दुकान है। यह दुकान ऐसी जगह मौजूद है जहां पर खुलेआम अहाता चलाया जा रहा है। बड़ी समस्या यह है कि इस शराब दुकान के बाद कई कॉलोनिया बन चुकी है। और इन कॉलोनी वासियों को देर सवेर आने-जाने में शराब दुकान से निकलने वाले और यहां अहाते में बैठकर शराब पीने वाले शराबियों से खासी परेशानी उठानी पड़ती है फिर भी अहाता चल रहा है।
आदेश पर भारी आबकारी…
अविनाश सिंह
9406725725