शहर की युवतियां भी कर रही नशा, और अय्याशी
दिल्ली से शराब ही नहीं नशीले पावडर के भी जुड़े हैं तार
नशे के कारोबार की पहली वीडियो सीरीज
Episode – 1
छिंदवाड़ा। शहर में दिल्ली की शराब पकड़े जाने के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में छिंदवाड़ा शहर और आसपास फैला सूखा नशा रहा। दरअसल दिल्ली की शराब कांड के तार नशीले पाउडर से भी जुड़े हुए हैं। और कहीं ना कहीं इसमें दिल्ली से शराब लाकर छिंदवाड़ा और नागपुर बेचने वाले भी शामिल है। अब तक तो शराब के साथ केवल एक चेहरा पुनीत चाचड़ा पकड़ा गया है। लेकिन इसके पीछे कई पुराने कारोबारी भी शामिल हैं। जो दिल्ली की शराब न सिर्फ छिंदवाड़ा के रईस जादौ को उपलब्ध करा रहे थे । बल्कि यह शराब छिंदवाड़ा से नागपुर जैसे बड़े शहरों में भी भेजी जा रही थी। इसके पीछे पुराने ठेकेदारों के साथ काम करने वाले वह लोग भी शामिल है जो पहले से महंगी शराब का कारोबार शहर में चला रहे हैं। इस शराब कांड के बाद पुलिस कई चेहरों पर नज़रें जमाए बैठी है । जिसमें कई रसूखदार, डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट, और शहर के रईसजादे युवा शामिल है। जिन्हें महंगी शराब सीधे सप्लाई कर दी जाती थी। लेकिन इसके साथ ही छिंदवाड़ा शहर सूखे नशे की चपेट में भी है । इस खबर के साथ हम एक वीडियो भी प्रकाशित कर रहे हैं । यह वीडियो छिंदवाड़ा शहर के एक दिल्ली शराब कांड से जुड़े व्यक्ति के घर का है । जहां युवती को नशीला पाउडर नाक से सूंघने का तरीका सिखाया जा रहा है। इसी तरह कई युवतियां और युवक सूखे नशे की चपेट में हैं। यह नशा कहां से रहा है और कौन-कौन इसमें शामिल है । हम लगातार अपने अलग-अलग एपिसोड में अलग-अलग वीडियो के साथ जिसमें कई शहर के कई चेहरे दिखाई देंगे आपको बताते रहेंगे । आज नशे के कारोबार के वीडियो सीरीज का यह पहला एपिसोड जारी किया जा रहा है। दूसरे एपिसोड में शहर के युवक और युवतियों की अय्याशी से जुड़ा वीडियो जारी किया जाएगा।
https://www.facebook.com/share/v/yhp1Dch4EjLKuRpD/
नशे का कारोबार…Episode -1
अविनाश सिंह
9406725725









