दिल्ली की एक महिला सहित तीन आरोपी धाराएं
शहर में पुनीत के पार्टनर रसूखदारों पर पुलिस की नजर
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की कोतवाली पुलिस को शनिवार दोपहर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई । दरअसल पुलिस भोपाल में पकड़ी गई करोड़ों रुपए की में मैफड्रोन ड्रग की मुखबिरी पर घेराबंदी कर रही थी। इसी दौरान दिल्ली की महंगी स्कॉच के साथ शहर का एक कारोबारी पुनीत चाचड़ा पकड़ा गया। पुनीत चाचड़ा अकेला ही इस मामले में पुलिस के हफ्ते नहीं चढ़ा । बल्कि दिल्ली की एक महिला सहित दिल्ली के दो लोग पुलिस की हिरासत में आए और पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दरअसल दिल्ली से महंगी स्कॉच छिंदवाड़ा लाकर बेची जा रही थी। पुलिस ने मौके से एक नेक्शन और एक किया कार को जप्त किया है। दोनों ही करें लग्जरी है जिनमें से एक में 15 पेटी महंगी स्कॉच बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि शराब की मात्रा 65 लीटर से ज्यादा है। पुलिस ने पुनीत चाचड़ा और उसके दो साथियों के खिलाफ धारा 34(2 ) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन असल मुद्दा शराब नहीं है असल मुद्दा है वह ड्रग्स जो छिंदवाड़ा के युवाओं में फैल रही है। दरअसल पुलिस को भोपाल में पकड़ी गई 1800 करोड़ से ज्यादा की में मैफड्रोन ड्रग छिंदवाड़ा में सप्लाई होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में टी आई उमेश गोल्हानी ने एक टीम तैनात की। इस टीम ने जब संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली तो ड्रग्स तो नहीं मिली लेकिन महंगी स्कॉच जो दिल्ली से छिंदवाड़ा लाकर बेची जा रही थी उसकी एक खेप पुलिस की हत्थे चढ़ गई और इस खेप के साथ पकड़ा गया शहर का एक नाम चिन युवक पुनीत चाचड़ा । इसके संबंध शहर के कई होटल और शराब कारोबारी से है। उम्मीद जताई जा रही कि पुनीत के पीछे कई बड़े लोगों के हाथ है जिनके दम पर पुनीत दिल्ली से महंगी शराब छिंदवाड़ा लाकर बेच रहा था और पुलिस के संबंध ड्रग्स से भी जुड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कोतवाली पुलिस ने पकड़े तीन आरोपी दो दिल्ली के

घेराबंदी के दौरान कोतवाली पुलिस ने दो कारों में तीन आरोपी गिरफ्तार किए। इन तीन आरोपियों में पुनीत चाचड़ा के अलावा दो आरोपी और है जिनमें एक महिला पायल रावल पति पवन रावल उम्र 45 साल है और दूसरा दिलीप कुमार पिता चिरंजीलाल उम्र 49 साल दोनों ही आरोपी दिल्ली से संबंध रखते हैं। बड़ी बात यह है कि छिंदवाड़ा का दिल्ली कनेक्शन अकेले शराब को लेकर नहीं है । बल्कि ड्रग्स को लेकर भी है पुलिस को जो सूचना मिली थी वह ड्रग्स की थी लेकिन पकड़े गए आरोपी पुनीत चाचड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा ड्रग्स के साथ नहीं बल्कि शराब के साथ और यह शराब है महंगी शराब जो दिल्ली से लाकर छिंदवाड़ा में बेची जा रही थी। छिंदवाड़ा में अवैध शराब का कारोबार ठेकेदारों के साथ ही दूसरे लोग भी कर रहे हैं । इनमें वह लोग भी शामिल है जो पहले ठेकेदारों के साथ काम कर चुके हैं। और अब होटल और प्रॉपर्टी जैसे कारोबार से जुड़ गए हैं। इन लोगों ने पुनीत चाचड़ा जैसे लोगों को शह दे रखी है जो छिंदवाड़ा शहर में नशे का कारोबार फैला रहे हैं। लेकिन पुलिस की हत्थे फिलहाल केवल दिल्ली की शराब चढ़ी है । अभी ड्रग्स का कारोबार पुलिस की पहुंच से दूर है।
हर महीने 40 लाख से ज्यादा की शराब की सप्लाई
पुनीत चाचड़ा को महंगी शराब बेचने का शौक लगभग 4- 5 सालों से है। इसके पहले पुलिस चाचौड़ा जिले के बड़े शराब कारोबारी के लोगों से जुड़ा रहा । और छिंदवाड़ा जिले से महंगी शराब नागपुर और अन्य शहरों में सप्लाई करता रहा। लेकिन इस बात की खबर किसी को नहीं लगी क्योंकि शराब ठेकेदार से सब सेट थे । लेकिन अब जबकि छिंदवाड़ा शहर की शराब दुकानों के अलग-अलग ठेके हैं पुनीत चाचड़ा पुराने शराब ठेकेदारों के लोगों के साथ मिलकर दिल्ली से महंगी स्कॉच लाकर शहर में बेच रहा था। पुनीत हर महीने 40 लख रुपए से ज्यादा की शराब छिंदवाड़ा शहर में सप्लाई कर रहा था । लेकिन अब तक इस बात की खबर छिंदवाड़ा पुलिस को नहीं लगी। जब पुलिस को शहर में ड्रग्स की सप्लाई की सूचना मिली तो पुलिस ने घेरा बंदी की और पुनीत पकड़ा गया । लेकिन पुनीत का दिल्ली कनेक्शन कई सवालों को जन्म दे रहा है क्या दिल्ली से केवल शराब छिंदवाड़ा लाई जा रही थी या अब छिंदवाड़ा ड्रग्स सप्लाई का भी एक बड़ा केंद्र बन गया है। हालांकि पुलिस ने पुनीत को रिमांड पर नहीं लिया है लेकिन सवाल फिर भी खड़े हो रहे हैं। और छिंदवाड़ा का ड्रग्स कनेक्शन उभर कर सामने आने की संभावना बढ़ गई है।
Episode – 1
दिल्ली की शराब…अविनाश सिंह
9406725725
Episode – 2 में दिव्य भारत समाचार बताएगा कैसे फैलाया नशे का कारोबार वीडियो के साथ जिसमें कई नामचीन शामिल।









