Home अपना शहर “तेरा बाप बोल रहा हूं मा…..” फुल फॉर्म में भैया, ऑडियो हो...

“तेरा बाप बोल रहा हूं मा…..” फुल फॉर्म में भैया, ऑडियो हो रहा वायरल !

किसान को धमकी देकर रुकवाई रजिस्ट्री, दिखाई दबंगई

भैया के पुराने दिन लौटे, लेकिन कम हुई दरबार की रौनक

छिंदवाड़ा। इन दिनों शहर में एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें पार्टी बदलकर फिर से पावरफुल बने भैया एक किसान पुत्र को धमकियों के साथ हिंदुस्तानी गालियां देते सुनाई दे रहे हैं। यह ऑडियो तेजी से पूरे शहर में फैला और लगभग हर मोबाइल में मौजूद है। जिसमें एक जमीन खरीदी बिक्री के मामले में भैया ने किसान पुत्र को यह तक कह दिया कि मैं तेरा बाप बोल रहा हूं। और उसके आगे उन्होंने एक चिर परिचित अश्लील गाली भी उस किसान पुत्र को दी। बताया जाता है कि इस धमकी के बाद जिस जमीन की रजिस्ट्री होने वाली थी वह रजिस्ट्री रोक दी गई है । बड़ी बात यह है कि भैया का यह अंदाज वर्षों पुराना है। लेकिन पुरानी पार्टी में तवज्जो न मिलने के कारण भैया का अंदाज कहीं खो गया था। लेकिन जैसे ही सत्ताधारी पार्टी में भैया की एंट्री हुई भैया पावरफुल तो हो गए। और उसके साथ ही पुराने फार्म पर भी आते दिखाई दे रहे हैं। फिर से दरबार से धमकियां भरे फोन और गलियों की आवाज में आने लगी है। जो अब छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की गलियों में सुनाई देने लगी है। ऑडियो वायरल करने वाले की हिम्मत की भी दाद देनी पड़ेगी कि फोन पर सुनाई दे रही उठा लेने की धमकी के बाद भी किसान पुत्र ने यह ऑडियो वायरल कर दिया। हालांकि यह मामला लगभग 10 दिन पुराना है और भैया का खौफ इतना है कि ऑडियो वायरल होने में लगभग 10 दिन पूरे लग गए । तब जाकर लोगों को पता चला कि भैया अपने पुराने फॉर्म में लौट गए हैं। और अब भू माफिया भी बन गए जो काम बातचीत से किए जाने चाहिए उन कामों में भैया अब अपने पुराने बाहुबली रूप का उपयोग कर रहे हैं। खुलेआम खुद को लोगों का बाप बता रहे हैं और अश्लील गालियां देकर धमकियां दे रहे हैं। यह ऑडियो लगभग 5 दिन से शहर में चल रहा है भैया को तो सभी जानते हैं लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि जिसे गालियां और धमकी दी गई वह कौन है।

मामला बांडवोह की 9 एकड़ जमीन से जुड़ा

शहर में जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें पहले राजपूत साहब सामने वाले किसान पुत्र को फोन लगाते हैं। और फिर कहते हैं कि भैया बात करेंगे। फोन रिसीव करने वाला किसान पुत्र भैया की आवाज सुनकर थोड़ा डर जाता है । और जब भैया उसे कहते हैं कि तू यहां कहां कूद रहा है तो किसान पुत्र चुप हो जाता है और इसके बाद भैया की गलियां शुरू होती है भैया ने किसान पुत्र को धमकी देते हुए साफ कहां की तेरे को वहीं आकर देखता हूं। और उसके बाद फोन रखते हुए ऑडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि कौन है यह उसको उठा कर ले आओ। यह मामला भांडाबोह की एक 9 एकड़ जमीन का बताया जा रहा है। जिसका सौदा भैया 4 – 5 साल पहले कर चुके थे । लेकिन किसान के बार-बार बोलने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही थी। और ना ही रुपए दिए जा रहे थे। जिसके चलते किसान ने यह जमीन उमरेठ क्षेत्र के किसान पुत्र को बेच दी । इस बात का पता जब भैया को चला तो उन्होंने किसान पुत्र को सीधे धमकी दे डाली। इसके बाद इस जमीन की रजिस्ट्री रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि जिस दिन फोन किया गया उसके दूसरे दिन ही इस खेत की रजिस्ट्री होने वाली थी। लेकिन धमकी मिलने के बाद किसान पुत्र ने रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया।

दरबार पॉवरफुल हुआ लेकिन घट गई रौनक

कांग्रेस से भाजपा में आने के बाद भाजपा में जीत का श्रेय भी मिल गया और दरबार पावरफुल भी हो गया । लेकिन इस दरबार की 40 साल पुरानी रौनक लगभग खत्म हो गई है । अब जिस पार्टी में पावर बढ़ा है उसे पार्टी में कई भैया मौजूद है। जहां पर लोग पहले से जाते रहे हैं। पहले तो कांग्रेस का सबसे बड़ा पावर सेंटर दरबार ही था। कमलनाथ यहां मौजूद नहीं रहते थे और जिले भर के लोगों के लिए एक ही ठिकाना था। दिन भर चाय और बिस्किट दरबार में चलती रहती थी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि बिस्कुट के ऑर्डर भी कम कर दिए गए हैं क्योंकि लोग अपने दूसरे आकाओं के पास जाने लगे हैं। कांग्रेसियों ने दरबार में जाना बंद कर दिया है। कुछ भाजपा नेता ही यहां नज़र आते हैं ताकि भैया की एप्रोच से उनका कुछ भला हो सके। अब देखना यह है कि दरबार का यह पावर कब तक बना रहता है । क्योंकि भाजपा में पहले से ही जिले में चार खेमे मौजूद है और कांग्रेस से आने वाले नेताओं की पूछ परख संगठन में कहीं नजर नहीं आ रही है।

वायरल ऑडियो…अविनाश सिंह
9406725725

नोट :- वायरल ऑडियो की पुष्टि दिव्य भारत समाचार नहीं करता और भद्दी गालियां होने के कारण ऑडियो खबर के साथ नहीं सुनाया जा सकता लेकिन ऑडियो हमारे पास सुरक्षित है।