ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, किया पुलिस के हवाले
रावणवाड़ा थाना क्षेत्र के देवरी गांव की घटना
छिंदवाड़ा। शनिवार की रात रावणवाड़ा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में पुलिस का एक आरक्षक एक अकेली महिला के घर में घुस गया। महिला ने जब शोर मचाया तो जमा हुए ग्रामीणों ने आरक्षक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की है। बताया जा रहा है कि आरक्षक शराब के नशे में था और महिला घर में अकेली थी जब वह घर में घुसा। रावणवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में शनिवार की रात लगभग 10 से 11:00 के बीच में पुलिस का एक आरक्षक गांव में रहने वाली एक महिला के घर में घुस गया। उस समय महिला घर में अकेली थी । महिला के द्वारा की गई चीख पुकार करने के बाद जब ग्रामीण जमा हुए तो आरक्षक वहां से भागता हुआ मिला। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।
रावणवाड़ा में हंगामा आरक्षक को ग्रामीणों ने घेरा…
घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो रावणवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी। ग्रामीणों को कहना है कि आरक्षक अत्यधिक शराब के नशे में था और वह महिला के घर में घुसा था। इस बात पर नाराज ग्रामीणों ने आरक्षक को जमकर पीटा और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया । हालांकि इस मामले में रावणवाड़ा थाने से केवल दो आरक्षण ही गांव पहुंचे थे जिन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देकर आरक्षक को अपने साथ थाने तो ले आए। लेकिन देर रात तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस मामले में एसडीओपी परासिया को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
क्राइम न्यूज…अविनाश सिंह
9406725725