Home अपना शहर सौंसर के जुआ फड़ में पकड़ाए, रेत तस्कर, शराब तस्कर, सट्टा किंग

सौंसर के जुआ फड़ में पकड़ाए, रेत तस्कर, शराब तस्कर, सट्टा किंग

पुलिस ने जप्त किए 1 लाख 95 हजार रुपए

टोल नाके की तरह की पुलिस को देख लेने की धमकी !

छिंदवाड़ा। पांडूर्ना एसपी की स्पेशल टीम ने रविवार की रात सौसर के बघ्या नाला के समीप चल रहे एक जुआ फड़ पर दबिश दी इस जुआ फड़ में लगभग 12 लोग बैठकर जुआ खेल रहे थे। बड़ी बात यह है कि लाखों रुपए के इस फड़ में क्षेत्र के रेत तस्कर, शराब तस्कर, और आईपीएल सट्टे के क्षेत्रीय किंग भी शामिल थे। एसपी की स्पेशल टीम ने जब दविश दी तो चार-पांच लोग भगा दिए गए। वहीं पकड़े गए आरोपियों में से 1 लाख 95 हजार रुपए नगद पुलिस ने बरामद किए है। बड़ी बात यह है कि इस करवाई के वीडियो भी बनाए गए हैं। और पुलिस ने इन पर कार्रवाई भी की है। बताया जा रहा है कि सौसर के बघ्या नाला के पास यह जुआ फड़ कई महीनो से जमा हुआ था। लेकिन सौसर पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं कर पा रही थी । उसके बाद एसपी राजेश त्रिपाठी के स्पेशल टीम ने यहां दबिश देकर जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रविवार की रात पांढुर्णा एसपी राजेश त्रिपाठी के स्पेशल टीम सौसर पहुंची यहां बाघ्य नाला के पास पिछले कई महीनो से क्षेत्र के अवैध कारोबारी और रईसों के द्वारा जुआ पर चलाए जाने की सूचना पुलिस को थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जब दबिश दी तो जुआ खेलते 7 लोग गिरफ्तार किए गए। जबकि पुलिस के आते ही 4 से 5 लोग यहां से भागने में कामयाब होने की जानकारी भी मिली है। पुलिस ने सात आरोपियों से लगभग 1 लाख 95 हजार रुपए नगद जप्त किया है। इसके साथ यहां से एक कार जप्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की

सात जुआरी पकड़े गए, कुछ भागे भी

Vedio में देखिए कोन कोन खेल रहा था जुआ…

सौसर में पुलिस की दबिश के बाद पकड़े गए आरोपियों में कई अवैध कारोबारी और क्षेत्र के नामचीन रईस भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों में सौसर के वार्ड नंबर 14 निवासी विकास शर्मा, वार्ड नंबर 7 निवासी सुशील बत्रा, वार्ड नंबर एक निवासी गजानंद बर्दे, वार्ड नंबर 8 निवासी विश्वनाथ बाविस्टले, वार्ड नंबर 11 निवासी पंकज गायकवाड, वार्ड नंबर 7 निवासी रवि यवतकर और वार्ड नंबर 9 निवासी प्रीतम बत्रा गिरफ्तार किए गए हैं। सभी आरोपी घेरा बनाकर जुआ खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि यह लाखों का फड़ था और हर दिन इसी तरह यहां पर जुआ फड़ जमाया जा रहा था जिसमें लाखों रुपए के दाव भी लगाए जाते थे।

टोल नाके की तरह ही पुलिस को धमकी !

पांढुर्णा एसपी राजेश त्रिपाठी की स्पेशल टीम ने जब सौसर में जुआ पद पर दबिश दी तो कुछ जुआरी तो भागने में सफल हो गए। लेकिन जो पकड़े गए उनमें से एक ने पुलिस को वैसे ही धमकी दी जैसी चुनाव आचार संहिता के दौरान सौसर के पास टोल नाके पर खुलेआम पुलिस को धमकी देने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पुलिस कर्मी को धमकाते हुए कहां जा रहा था कि आचार संहिता ज्यादा दिन नहीं रहेगी और तेरे को लौटकर वापस सौसर ही आना पड़ेगा। ऐसी ही धमकी जुआ पर दबिश के बाद देने की जानकारी मिल रही है। सूत्रों की माने तो पुराने वीडियो से संबंधित आरोपी ने जुआ फड़ पर दबिश देने के बाद भी पुलिस को इस बात की धमकी दी कि तुम लोग एक बार ही कार्रवाई कर पाओगे बाद में हम तुमको देख लेंगे। इस तरह की धमकी मिलने के बाद भी पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी सहित सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।

पांडुरना जिले में अवैध कारोबार बेलगाम

छिंदवाड़ा से टूटकर अलग हुए पांढुर्णा जिले में यूं तो केवल तीन तहसील है। लेकिन पांढुर्णा जिला अवैध कारोबार का गढ़ बनता चला जा रहा है। पांढुर्णा जिले से सबसे ज्यादा गोवंश तस्करी होती है। इसके अलावा रेत तस्करी में यह जिला कई बड़े-बड़े जिलों पर भारी है। सौसर से करोड़ों अरबो रुपए की रेत बिना रॉयल्टी के बाहर भेज दी जाती है। इसके अलावा अब पांढुर्णा जिला शराब तस्करी और अवैध शराब कारोबार के लिए भी जाना जाने लगा है। आबकारी विभाग और पुलिस दोनों ही अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में या तो नाकाम साबित हो रहे हैं। या इन दोनों ही विभागों की मिलीभगत से यह कारोबार फलफूल रहा है। पांढुर्ना में तंबाकू जैसे उत्पादों की तस्करी भी जोरों पर है। केवल तीन तहसीलों का यह जिला अवैध कारोबार में पूरे छिंदवाड़ा जिले पर भारी है।

क्राइम अपडेट पांडूर्ण…अविनाश सिंह
9406725725