Home अपराध स्वर्गीय महंत कनक बिहारी दास महाराज के खाते से उड़ाए 90 लाख

स्वर्गीय महंत कनक बिहारी दास महाराज के खाते से उड़ाए 90 लाख

कथित साध्वी का कारनामा, ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए रुपए

सड़क हादसे में हुई थी कनक बिहारी दास महाराज की मृत्यु

छिंदवाड़ा । जिले के प्रसिद्ध महंत स्वर्गीय कनक बिहारी दास महाराज के खाते से लगभग 90 लख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल महंत कनक बिहारी दास महाराज की 17 अप्रैल 2023 को एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। उस समय से ही उनके चौरई स्थित स्टेट बैंक के खाते में लगभग 88 लाख 74000 मौजूद थे। यह रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। इस बात का पता चलने के बाद राम जानकी मंदिर ट्रस्ट और रघुवंशी समाज ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। राम जानकी मंदिर ट्रस्ट के महंत और रघुवंशी समाज का कहना है कि जो रुपए बैंक में जमा थे उसके संबंध में उत्तराधिकार का प्रकरण चौरई सिविल कोर्ट में चल रहा है। लेकिन उसके पहले ही बैंक मैनेजर की सांठ गांठ से एक कथित साध्वी रीना रघुवंशी ने वह रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। जबकि स्वर्गीय कनक बिहारी दास महाराज ने अपना उत्तराधिकारी पहले ही घोषित कर दिया था। जो वर्तमान में राम जानकी मंदिर के महंत श्याम सिंह हैं। बैंक ने श्याम सिंह को उत्तराधिकारी मानने से इनकार किया इसलिए उत्तराधिकार प्रमाण पत्र हेतु न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया था। इस मामले में बैंक का कहना है कि खाते से जो रुपए निकाले गए हैं उसमें बैंक का कोई भी लेना देना नहीं है बैंक खाते में स्वर्गीय महंत का जो मोबाइल नंबर दर्ज था इस मोबाइल नंबर का उपयोग कर उनके खाते से रुपए निकाले गए और यह ऑनलाइन ठगी का मामला है।

राम मंदिर निर्माण के लिए दिए थे 1 करोड़ 11 लाख

स्वर्गीय महंत कनक बिहारी दास महाराज रघुवंशी समाज से आते हैं यहां वे यज्ञ संत के नाम से प्रसिद्ध रहे हैं और अक्सर ग्राम चांद के पास स्थित नोनी बर्रा राम जानकी मंदिर में कई कुंडी यज्ञ कर चुके हैं स्वर्ग की महंत कनक बिहारी दास महाराज ने एक करोड़ 11 लख रुपए का दान राम मंदिर निर्माण के लिए भी दिया था जो जिले से दिया गया सबसे बड़ा दान था। इसके अलावा स्वर्गीय महंत कनक बिहारी दास महाराज ने अपनी एक वसीयत भी की थी। जिसमें उन्होंने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा पहले ही कर दी थी उन्होंने राम जानकी मंदिर के एक सेवादार श्याम से रघुवंशी को अपना उत्तराधिकारी बनाया था और वसीयत में साफ लिखा था कि उनके बाद उनकी सारी संपत्ति पर शाम से का अधिकार होगा।

अयोध्या में 9009 कुंडीय यज्ञ का लिया था संकल्प

स्वर्गीय महंत कनक बिहारी दास महाराज ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सबसे ज्यादा दान रघुवंशी समाज से जमा करके दिया। उसके बाद उन्होंने संकल्प लिया था कि राम मंदिर बनने के बाद वे 2024 में अयोध्या में 9009 कुंडीय यज्ञ करेंगे । लेकिन इसी बीच उनकी नरसिंहपुर में एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई । जिसके कारण उनका संकल्प पूरा नहीं हो सका। हालांकि यज्ञ की केंद्रीय समिति ने बाद में यह निर्णय लिया कि 2121 कुंडी यज्ञ वे करवाएंगे । इसी बीच स्वर्गीय महंत कनक बिहारी दास महाराज के खाते से लगभग 88 लाख 74000 की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया । यह ठगी भी उनकी एक शिष्य कई जाने वाली रीना रघुवंशी ने की है। जो खुद को साध्वी बताती है। हालांकि जिले के रघुवंशी समाज का कहना है कि रीना रघुवंशी को ज्यादातर लोग जानते ही नहीं।

न्यूज अपडेट… अविनाश सिंह
9406725725