Home अपना शहर करोड़ों की जमीन कोडियों के दाम, अधिकारियों का खेल

करोड़ों की जमीन कोडियों के दाम, अधिकारियों का खेल

अस्थाई लीज पहले ही हो चुकी थी समाप्त

फिर भी अधिकारियों ने किया करोड़ों का गोलमाल

छिंदवाड़ा। नगर निगम में जमीनों का खेल तेजी से चला। अधिकारियों ने अपनी मर्जी से सड़के मनाई और कई जमीनों को कौड़ियों के दाम बेच दिया । जबकि उनका अधिकार इन जमीनों को बेचने का नहीं था। उसके बावजूद करोड़ों रुपए की इन जमीनों को रासुकदारों को कौड़ियों में बेचा गया। मामला हमने उठाया था खजरी रोड पर देव होटल के बाजू में 12600 स्क्वायर फीट जमीन का जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में खजरी रोड पर जिस जगह यह जमीन है वहां पर लगभग 20 हजार रुपए स्क्वायर फीट भूमि की बाजार में कीमत है। लेकिन नगर निगम ने न सिर्फ यह भूमि रसूखदार को बेची बल्कि 1997 – 98 में कलेक्टर गाइडलाइन की कीमत से या जमीन दे दी गई। केवल 28 लाख में बेची गई जमीन की आज कीमत करोड़ों में है। बड़ी बात यह है कि अधिकारियों की मनमानी और नेताओं की मिलीभगत के चलते शहर की ऐसी करोड़ की जमीनों की बंदरबांट की जा रही है। और सब मौन साधे बैठे हैं चाहे अधिकारी हो चाहे जनप्रतिनिधि हो सबके मुंह बंद कर दिए जाते हैं। आखिर शहर में ऐसा कब तक चलता रहेगा जब पूरा शहर ही रसूखदारों को बेच दिया जाएगा।

सेकेंड एपिसोड में देखें खजरी रोड की जमीन का पूरा सच –

फर्स्ट एपिसोड जिसमे उठाया गया यह मुद्दा

अपना शहर…अविनाश सिंह 9406725725