स्कूल शिक्षा विभाग खेलों का शुभारंभ
वर्ल्ड वाइड जिम में हुई स्पर्धा
छिंदवाड़ा। शालेय ब्लाक स्तरीय वेट लिफ्टिंग बालक/बालिका चैंपियनशिप का आयोजन वर्ल्ड वाइड जिम में सेंट जोसेफ स्कूल द्वारा जिला वेट लिफ्टिंग संघ के सहयोग से सम्पन्न हुआ । सेंट जोसेफ आयोजन सचिव रविकांत जगताप ने बताया कि इस चैंपियनशिप में बेस्ट लिफ्टर हर्षित कराड़े एवं बेस्ट वूमेन लिफ्टर आयुषी साहू बनी। चेम्पियनशिप बालक अंडर 17 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी भव्य करोसिया, रहवाश उईके, मुकुल, यश चौहानअंडर 19 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी हर्षित कराड़े,गौरव जावड़ेकर, चंद्रमौली पटेल, प्रणय मालवी । इसी तरह बालिका अंडर 19 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी तनिष्क करोसिया, आयुषी साहू, हर्षिता । सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथि प्राचार्या सिस्टर जोशफिन , फादर मुकेश लकड़ा, वेट लिफ्टिंग संघ अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस, रविकांत अहिरवार, राकेश चौरसिया , जावेद खान, विक्रांत अहिरवार ने पुरस्कृत किया ।
खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय स्पर्धा के लिए
विजेता खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय चैंपियनशिप के लिए किया गया है चयनित खिलाड़ियों को जिला स्कूल क्रीड़ा अधिकारी के एस श्रीवास्तव अशरफ अली , भारत सोनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। ऑफिशियल एवं निर्णायक की भूमिका विक्रांत अहिरवार संतोष करोसिया पूजा तिवारी राजकुमार उईके, हेमंत बुनकर ने निभाई । चैंपियनशिप का संचालन रविकांत अहिरवार एवं आभार प्रदर्शन रविकांत जगताप ने किया ।
खेल समाचार… अविनाश सिंह
9406725725