Home अपना शहर ट्रिपल तलाक : पत्नी ने दिया राजनैतिक रंग, तो पति ने खोले...

ट्रिपल तलाक : पत्नी ने दिया राजनैतिक रंग, तो पति ने खोले राज !

पत्नी ने कहा था भाजपा को वोट देने से नाराज होकर दिया तलाक

पति ने बताया लोकसभा चुनाव के 8 महीने पहले ही दे दिया था तलाक

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में तीन तलाक का एक मामला पिछले 4 दिनों से सुर्खियों में चल रहा है। इस मामले में जहां पूर्व पत्नी ने अपने सरकारी कर्मचारी पति पर यह आरोप लगाया था कि उसने भाजपा को वोट दिया है इस बात से नाराज होकर पति ने उसे तलाक दे दिया। इस बात की शिकायत थाना कोतवाली में भी की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने पति और उसके परिवार के 6 सदस्यों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया। लेकिन इस पूरे मामले में नया मोड़ उसे समय आ गया जब पति ने खुद सामने आकर तलाक देने के पूरे राज खोले और एक पत्रकार वार्ता में यह बताया कि पत्नी के चरित्र के कारण उसने उसे तलाक दिया है। पत्नी के कई प्रेम प्रसंग हैं। जिन्हें पति ने खुद पकड़ा और उसके बाद 2021 से ही तलाक देने का सिलसिला चल रहा था। तीसरा तलाक भी उसने लोकसभा चुनाव के लगभग 8 महीने पहले दे दिया था। पत्नी जो आरोप लगा रही है वह सरासर निराधार है। 2 दिन पहले एक महिला ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में उसने भाजपा को वोट दिया था इस बात से नाराज होकर उसके पति ने उसे प्रताड़ित किया और तलाक दे दिया। इस बात को लेकर महिला ने एक शिकायत थाना कोतवाली में भी की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आनन फानन में महिला के पति और उसकी बहनो साहित 6 लोगों पर दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज भी कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम में महिला के पति ने मंगलवार को खुद सामने आकर बताया कि उसका तलाक सामाजिक रीति रिवाज से लोकसभा चुनाव के लगभग 8 महीने पहले ही हो चुका है। और उसके परिवार के कई सदस्य भाजपा में शामिल हैं। जिससे उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई इसलिए महिला जो आरोप लगा रही है वह पारिवारिक विवाद में सुर्खियां बटोरने के लिए सरासर झूठे आरोप लगा रही है।

तीन तलाक पूरे हुए, कोर्ट में भी चल रहा प्रकरण

पति-पत्नी के बीच में विवाद 2021 से ही चल रहा है। पति ने आरोप लगाया है कि 2021 में उसने अपनी पत्नी को एक गैर मर्द के साथ भोपाल में एक होटल में पकड़ा था। या मामला घर में सुलझा लिया गया था। उसके बाद दूसरी बार भी एक दूसरे प्रेमी के साथ उसने महिला को पकड़ा। यह मामला भी सुलझा लिया गया लेकिन जब तीसरी बार एक तीसरे व्यक्ति के साथ महिला को पकड़ा गया तो उसने इस मामले में उसे तलाक दे दिया। तलाक देने की अवधि के बीच भी कई महीनो का अंतर है। आखरी बार अक्टूबर 2023 में उसने तीसरी बार तलाक दिया था जबकि वह पत्नी से पिछले कई सालों से अलग रह रहा है। इतना ही नहीं तलाक का या मामला फरवरी 2024 से न्यायालय में भी चल रहा है। उसके बाद भी कोतवाली पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का प्रकरण बिना किसी जांच के दर्ज कर लिया है। जबकि उसकी बहने भी सभी सरकारी नौकरी में हैं।

वोट नहीं बेवफाई से तंग आकर दिया तलाक

भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के संबंध में कोई तलाक नहीं दिया गया। महिला सोची समझी रणनीति के तहत उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश कर रही है। पीड़ित पति ने बताया कि धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक पहला तलाक 30 मार्च 2022, दूसरा तलाक 20 अक्टूबर 2023 और तीसरा तलाक 23 नवंबर 2023 को दिया था। जबकि लोकसभा चुनाव इसके बाद हुए हैं। इस पारिवारिक विवाद का कारण कोई राजनैतिक पार्टी नहीं है बल्कि पत्नी की बेवफाई है।

20 अक्टूबर 2023 के बाद पत्नी से नहीं की मुलाकात

आसिफ मंसूरी ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को चरित्र हीनता के कारण 20 अक्टूबर 2023 को छोड़ दिया था। जिनके रहने और जीवन गुजारा के लिए वह अभी भी अपनी पत्नी को रुपए भेज रहे हैं । तभी से कोर्ट में भी तलाक का केस चल रहा है। लेकिन कभी उन्होंने अपनी पत्नी से मुलाकात नहीं की। बेटे से घर के बाहर मिले हैं। उनकी पत्नी उन पर तथा उनके परिवार पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मनगढ़त आरोप लगा रही हैं। उनकी चार बहने सरकारी नौकरी में है। जो उनके साथ नहीं रहती फिर भी पत्नी ने जबरन पुलिस थाने में उन पर भी दहेज प्रताड़ना व मारपीट करने का झूठा आरोप लगा दिया है।

चर्चित खबर…अविनाश सिंह
9406725725

नोट – आइकॉन टच कर सुने दोनों पक्षों के आरोप प्रत्यारोप।