Home अपराध बुर्का पहनकर साडू के घर से उड़ा दिए 16 लाख के जेवर...

बुर्का पहनकर साडू के घर से उड़ा दिए 16 लाख के जेवर और नगद रुपए

साले के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

कोतवाली पुलिस ने तीन दिन में आरोपियों को दबोचा

छिंदवाड़ा। शहर के हुसैन नगर में एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात सामने आई है। अपने ही साडू भाई के सूने मकान में आरोपी ने बुर्का पहन कर प्रवेश किया और अलमारी में रखे लगभग सवा 14 लख रुपए के जेवर और डेढ़ लाख रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में आरोपी ने अपने साले का भी सहयोग लिया और पूरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस कप्तान मनीष खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने मामले की सघन तफ्तीस कर 3 दिन में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का सुराग उस एक्टिवा स्कूटर से लगा जिसमें सवार होकर आरोपी फरियादी के मकान में घुसा था। हुसैन नगर निवासी शेख जमा पिता शेख जफर उम्र 45 साल 1 जून को अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपनी ससुराल बड़कुही गया हुआ था । 2 जून को जब वापस लौटा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था और मकान के अंदर रखे लगभग 14 लाख 13000 रुपए के जेवरात और डेढ़ लाख रुपए नगद गायब थे। घटना की शिकायत तत्काल शेख जमा ने कोतवाली थाने पहुंचकर की। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी ने पुलिस कप्तान से मार्गदर्शन लेकर मामले की तफ्तीस शुरू की और घटनास्थल पर वारदात का पता लगाने का प्रयास किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में एक बुर्के वाला फरियादी के घर में घुसता हुआ दिखाई दिया। जिसकी तलाश पूरे शहर में सीसीटीवी के माध्यम से की गई तो आरोपी का चेहरा सामने आ गया। आरोपी कोई और नहीं बल्कि फरियादी का साडू भाई ही निकला जिसने अपने साले की मदद से इस चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। कोतवाली पुलिस ने महज तीन दिन में चोरी का खुलासा कर चोरी गया पूरा मशरूका जप्त किया है और आरोपी अयान पिता आरिफ उम्र 23 साल निवासी परतला और जुनैद पिता मोहम्मद खान उम्र 23 साल निवासी बड़कुई को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा…

आरोपी को पता था साडू भाई के मकान में लगा है ताला

आरोपी अयान खान शेख जमा का साडू है । उसे पता था कि शेख जमा 1 जून को अपनी ससुराल जा रहा है। और इस दौरान मकान में ताला लगा रहेगा। आरोपी ने 1 जून को तो कोई वारदात नहीं की लेकिन 2 जून की सुबह ही आरोपी बुर्का पहनकर एक्टिवा से फरियादी के घर पहुंच गया। वहां उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उसके बाद अपने साले जुनैद को लेकर निकल गया। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो एक्टिवा का वह नंबर काम आ गया जो सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा था। इस नंबर की एक्टिवा का पीछा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से किया और जब एक्टिवा के मालिक को पकड़ा गया तो इस पूरे मामले का खुलासा हो गया।

पुलिस कप्तान ने पूरी टीम को दिया 10 हजार इनाम

कोतवाली पुलिस की सदन तक 30 और सक्रियता के चलते लाखों की चोरी का खुलासा होने के बाद पुलिस कप्तान ने एक पत्रकार वार्ता में स्टोरी की वारदात का खुलासा किया और कोतवाली पुलिस और उनकी पूरी टीम को₹10000 नगद इनाम देने की घोषणा की है। चोरी की वारदात में कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोलहनी, ए एस आई बृजेश रघुवंशी, भगवत प्रसाद तिवारी, आर विकास , रविंद्र ठाकुर, युवराज रघुवंशी, अंकित जैन, शैलेंद्र राजपूत, विपिन सरेडा, अनुज, योगेश चौकी बड़कुई साइबर सेल से आदित्य रघुवंशी व नितिन राजपूत की अहम भूमिका रही है।

क्राइम न्यूज….अविनाश सिंह
9406725725