Home अपना शहर छिंदवाड़ा के सपूत कार्पोरल विक्की पहाड़े देश के लिए शहीद

छिंदवाड़ा के सपूत कार्पोरल विक्की पहाड़े देश के लिए शहीद

जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायुसेना पर हुए आतंकी हमले में हुए शहीद

जिले भर में शहीद के लिए नम हुई आंखें,

छिंदवाड़ा। पूरे देश में अपने करियर को देश सेवा के रूप में चुनने वालों की संख्या बहुत ही कम है। जिसमें से एक छिंदवाड़ा जिले के सपूत विक्की पहाड़े भी थे। जिन्होंने देश सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य चुना।  देश सेवा करते हुए शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में वायु सेवा के कॉरपोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए। इस बात की खबर जैसे ही जिले में फैली पूरे जिले में लोगों की आंखें इस शहीद जवान के लिए नम हो गई है। हर कोई इस शहिद की मां को सलाम करना चाहता है जिसने एक ऐसे सपूत को जन्म दिया जो देश पर कुर्बान हो गया।
4 मई शनिवार को जम्मू कश्मीर के पांच में वायु सेवा के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया था इस हमले में घायल वायु सेवा के पांच जवानों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से उधमपुर आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इन घायल पांच जवानों में छिंदवाड़ा के नोनिया करबल निवासी कॉरपोरल विक्की पहाड़े भी थे। पांचो जवानों का इलाज उधमपुर के आर्मी अस्पताल में चल रहा था लेकिन देर रात गंभीर हालत में कॉरपोरल विक्की पहाड़े का निधन हो गया। विक्की पहाड़े ने देश की सेवा करते हुए देश पर अपनी जान कुर्बान कर दी। उनकी इस कुर्बानी पर जहां पूरे देश में आंखें नाम है वही छिंदवाड़ा ऐसे सपूत को जिसने छिंदवाड़ा की धरती को धन्य कर दिया के लिए आंसू बहा रहा है।

पांच साल के बेटे के पिता थे कार्पोराल विक्की पहाड़े, 2011 में ज्वाइन की एयरफोर्स

नोडिया कर्बल निवासी कॉरपोरल विक्की पहाड़े वायु सेवा में पदस्थ उनका काफिला अगली पोस्टिंग के लिए शनिवार चार मई को जा रहा था। इसी दौरान यह हमला हुआ विक्की पहाड़े छिंदवाड़ा शहर के नोनिया करबल में रहने वाले थे। शहीद विक्की पहाडे़ की एयरफोर्स में जॉइनिंग 2011 बैच में हुई एयर उनका जन्म 1 सितंबर 1990 को छिंदवाड़ा में हुआ था। उनके पिता का नाम  स्वर्गीय दिमाक पहाडे़, माता का नाम  श्रीमती दुलारी पहाडे़ और पत्नी  श्रीमती रीना पहाडे़ हैं शहीद विक्की पहाड़े का बेटा हार्दिक पहाड़े पांच साल का है। कॉरपोरल विक्की पहाड़े का मासूम बेटा अपने पिता के घर लौटने की आस लगाए बैठा है लेकिन देश के सपूत ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।

छिंदवाड़ा लाया जाएगा शहीद का शव !

शहीद कॉरपोरल विक्की पहाड़े का शव छिंदवाड़ा लाया जाएगा। लेकिन इसके पहले वायु सेवा अपनी कार्रवाई पूरी करेगी और उसके बाद शव भेजने की अधिकृत सूचना भी छिंदवाड़ा जिला प्रशासन और पुलिस को दी जाएगी। इस मामले में एडिशनल एसपी एपी सिंह ने जानकारी दी है कि फिलहाल अधिकृत रूप से कोई भी जानकारी यहां नहीं आई है। पारिवारिक सूत्रों से जो जानकारी मिली है वही इस घटना का फिलहाल आधार है। अधिकृत जानकारी आते ही सभी को इसकी सूचना दे दी जाएगी।

गर्वित श्रद्धांजलि…अविनाश सिंह
9406725725